
Supernatural Spirits का हवाला देकर Pakistani नागरिक ने Doctor और उसकी नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतारा
Zee News
पाकिस्तान निवासी शाहबाज खान पहले बतौर कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियर काम करता था, लेकिन बाद में उसने अपना पेशा बदल लिया था. खान ने महिला डॉक्टर के घर में मरम्मत से जुड़े काम किए थे और इसी दौरान उसने महिला को निशाना बनाने की योजना तैयार की थी.
लंदन: पाकिस्तानी मूल के एक व्यक्ति (Pakistani Citizen) ने आत्माओं का हवाला देकर इंग्लैंड (England) में हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपी ने एक महिला डॉक्टर और उसकी 14 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर पहचान कर उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल यह मामला अदालत (Court) में चल रहा है, जहां आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. ‘द सन ’ की रिपोर्ट के अनुसार, 51 वर्षीय शाहबाज खान (Shahbaz Khan) ने Burnley, Lancashire निवासी डॉ समन मीर सचरवी (Dr Saman Mir Sacharvi) और उनकी बेटी वियान मैंग्रियो (Vian Mangrio) की हत्या की बात कबूल कर ली है. शाहबाज ने पिछले साल 30 सितंबर को इस वारदात को अंजाम दिया था. मां-बेटी का शव उनके जले हुए घर से बरामद किया गया था. अपनी गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस से कहा था कि अलौकिक शक्तियों (Supernatural Spirits), जिन्हें इस्लाम में जिन्न कहते हैं, ने ऐसा करने का निर्देश दिया था.