)
Super Earth: वैज्ञनिकों को मिला पृथ्वी जैसा ग्रह, इसे क्यों कहा जा रहा सुपर अर्थ?
Zee News
Super Earth News: वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एक्सोप्लैनेट खोज लिया है, जिस पर पानी होने की उम्मीद है. इस ग्रह को सुपर अर्थ भी कहा जा रहा है. यहां पर नाइट्रोजन होने की संभावना भी मानी जा रही है. यह ग्रह पृथ्वी से 48 प्रकाश वर्ष दूर माना जा रहा है.
नई दिल्ली: Super Earth News: वैज्ञानिक लगातार इस बात की खोज में लगे हैं कि पृथ्वी के अलावा और कहां जीवन हो सकता है. अब कहीं जाकर उन्हें एक उम्मीद की किरण नजर आई है. वैज्ञानिकों ने ऐसे एक्सोप्लैनेट की खोज कर ली है, जहां पर पानी मिलने की उम्मीद है. इस एक्सोप्लैनेट का नाम एलएचएस 1140 बी (LHS 1140 B) है. यह एक्सोप्लैनेट पानी का महासागर भी हो सकता है. इसे सुपर अर्थ भी कहा जा रहा है. यह पृथ्वी से करीब 48 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.