Sunny Leone ने शुरू कीं Christmas की तैयारियां, पति के शोल्डर पर बैठकर डेकोरेट किया क्रिसमस ट्री
AajTak
फोटो में आप देख सकते हैं कि सनी क्रिसमस ट्री के टॉप पर स्टार लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. सनी ने अपने क्रिसमस ट्री को बहुत ही खूबसूरती से डेकोरेट किया है. क्रिसमस ट्री पर तितलियां, रिबन, बो समेत कई चीजों की खूबसूरत डेकोरेशन की है
बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्रिसमस का जश्न शुरू हो गया है. सेलेब्स अभी से ही क्रिसमस की तैयारियों में डूब हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी अपने पति संग क्रिसमस की तैयारियां शुरू कर दी हैं और फैंस से साथ अपने क्रिसमस ट्री की झलक मभी शेयर की है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.