
SUNDAY से यूएई में IPL, इतने दर्शकों को मैच देखने की होगी अनुमति, यहां से बुक करें टिकट
Zee News
मैच दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जाएंगे जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए बैठने के लिए सीमित सीट उपलब्ध होंगी.
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजकों ने बुधवार को ऐलान किया है की कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इतवार से बहाल होने वाले टी-20 टूर्नामेंट के दौरान सीमित दर्शकों को स्टेडियम में दाखिले की इजाजत दी जाएगी. आईपीएल को मई में बायो-बबल में कई कोविड-19 पॉजिटिव मामले मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया था जो अब इतवार से बहाल हो रहा है. इतवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिछला चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यूएई और ओमान टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे जो 15 अक्टूबर को होने वाले आईपीएल फाइनल के दो दिन बाद शुरू होगा.
यूएई सरकार के दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा आईपीएल के आयोजकों के मुताबिक, ‘‘यह महत्वपूर्ण मौका होगा क्योंकि कोविड-19 से पैदा हुए हालात की वजह से एक छोटे वक्फे के बाद आईपीएल स्टेडियमों में दर्शकों की वापसी का स्वागत किया जाएगा.’’ इसके मुताबिक, ‘‘मैच दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जाएंगे जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए बैठने के लिए सीमित सीट उपलब्ध होंगी.’’ वर्ष 2019 के बाद पहली बार आईपीएल दर्शकों के सामने खेला जाएगा. पिछले साल लीग यूएई में दर्शकों के बिना खेली गई थी जबकि 2021 चरण का पहला हाफ भी कड़े बायो-बबल में खेला गया था.