Stuart Broad: कभी 6 गेंद पर पड़े थे 6 छक्के, अब टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 600 विकेट
AajTak
Stuart Broad Records: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं. वह जेम्स एंडरसन (688) के बाद 600 विकेट के आंकड़े को छूने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. कभी स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार 6 छक्के जड़े थे.
Stuart Broad Profile, Stats, Records: तारीख थी 19 सितंबर, साल था 2007...दक्षिण अफ्रीका का डरबन का मैदान था. भारत और इंग्लैंड पहले टी-20 वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के आमने-सामने थे. 18 ओवर की आखिरी गेंद पर युवराज सिंह की इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बहस हुई. ऐसा लगा कि युवराज सिंह बल्ले से फ्लिंटॉफ की पिटाई कर देंगे, वह उनकी तरफ गए. लेकिन, अंपायर्स और धोनी बीच-बचाव के लिए आ गए.
इसके बाद अगला ओवर (19वां ओवर) करने के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड आए. फिर तो युवराज इस ओवर में रौद्र रूप में आ गए. उन्होंने ब्रॉड की लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए. ऐसा लगा था कि युवराज ने फ्लिंटॉफ का गुस्सा ब्रॉड पर निकाल दिया. युवराज तब टी-20 क्रिकेट में 6 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने मैच में 12 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.
अब 2007 से आपको साल 2023 में लाते हैं. 6 छक्के खाने वाले यही स्टुअर्ट ब्रॉड अब 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड उन तमाम क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए इंस्पेरेशन हैं, जिन्होंने कमबैक तो किया ही वहीं लगातार असली क्रिकेट यानी 'टेस्ट क्रिकेट' में धारधार गेंदबाजी की.
6 छक्के खाने के बाद कई खिलाड़ी हार मान सकते हैं, क्योंकि किसी भी गेंदबाज के लिए एक ओवर में लगातार 6 छक्के खाना किसी सदमे से कम नहीं है. लेकिन उसके बाद वह लगातार 'बाकमाल-खूबकमाल' खेल रहे हैं, 37 साल की उम्र में ब्रॉड ने फिटनेस भी मेंटेन किया है. उनकी गेंदें इस उम्र में भी आग उगल रही हैं. खास बात यह है कि उम्र के इस पायदान पर भी वह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 600 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?