'SRK+ का नाम ही काफी है...' Shah Rukh Khan का नया एड फैंस के बीच वायरल
AajTak
शाहरुख खान का ये नया एड काफी मजेदार है. जिसमें तीन यारों की तिकड़ी बैठी हुई है, सभी साथ में बैठकर खाना खा रहे हैं. शाहरुख को बताया जाता है कि बहुत सारे स्टार्स तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार ले गया अपने एप का क्या. जवाब में किंग खान कहते हैं- जाने दो SRK+ का नाम ही काफी है.
बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान ने आज कल फैंस को सस्पेंस में डाल रखा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ कभी उनके एड्स को देख फैंस कंफ्यूज हो जाते हैं तो कभी SRK+ को लेकर शाहरुख फैंस को सस्पेंस में डाल देते हैं. शाहरुख खान का ऐसा ही नया एड फैंस के बीच वायरल हो रोहा है.
फैंस के बीच फिर छाए शाहरुख खान
डिज्नी हॉटस्टार के इस प्रमोशनल वीडियो में किंग खान के साथ मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी नजर आ रहे हैं. ये एड काफी मजेदार है. जिसमें तीन यारों की तिकड़ी बैठी हुई है, सभी साथ में बैठकर खाना खा रहे हैं. शाहरुख को बताया जाता है कि बहुत सारे स्टार्स तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार ले गया अपने एप का क्या. जवाब में किंग खान कहते हैं- जाने दो SRK+ का नाम ही काफी है.
The Kashmir Files Box Office Collection Day 13: 'फायर' है The Kashmir Files, कमाए 200cr, पोस्ट पैनडेमिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
शाहरुख को बताया जाता है कि पिछले साल टॉप 5 शोज में से 4 शोज डिज्नी प्लस हॉटस्टार के थे और इस साल भी, रुद्रा, ह्यूमन, अ थर्सडे सब ट्रेंड कर रहे हैं. इस एड के जरिए बताया गया है कि डिज्नी हॉटस्टार पर एंटरटेनमेंट रुकेगा नहीं. इस एड को शेयर करते हुए किंग खान ने कैप्शन में लिखा- दिल तो पागल था अब दिमाग भी खराब कर दिया डिज्नी हॉटस्टार वालों ने.
बंगाली एक्टर Abhishek Chatterjee का निधन, CM ममता बनर्जी ने जताया दुख
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.