Sridevi की ऑनस्क्रीन बेटी Sajal Aly लेंगी तलाक! इंस्टाग्राम से हटाया पति का नाम
AajTak
खबरों के मुताबिक, सजल और अहद के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. साल 2020 में उनकी शादी हुई थी. दोनों को साथ में कम ही देखा जाता है. इसे फैंस ने तुरंत नोटिस किया. उनके इरादे और भी पक्के हो गए जब सजल अपनी बहन की शादी में अकेले शामिल हुई थीं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली को तो जानते ही होंगे आप. ये वही एक्ट्रेस हैं जो फिल्म मॉम में श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी बनी थीं. सजल अली की पर्सनल लाइफ को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है.
सजल अली की जिंदगी में तनाव
अटकलें हैं कि सजल अली की शादीशुदा जिंदगी में खटपट चल रही है. वे अपने पति से तलाक लेने वाली है. ये सारी अफवाहें सजल अली के इंस्टाग्राम से पति Ahad Raza Mir का नाम हटाने के बाद से उड़ रही है. सजल अली ने जैसे ही इंस्टा से रजा मीर का नाम हटाया फैंस शॉक्ड हो गए. फैंस का अनुमान है कि कपल अब साथ में नहीं है. दोनों की बीच तनाव चल रहा है.
डांस वीडियो में Sapna Choudhary का बॉस लेडी स्वैग, क्या हेटर्स को दिया जवाब?
क्या शादी में फंसा पेंच?
लोग सजल अली और अहद रजा मीर के बीच क्या हुआ है ये जानना चाहते हैं. कई लोगों ने सजल से सामने आकर अपनी बात रखने को कहा है. सजल ने जिस तरह से अचानक अपने इंस्टा अकाउंट में बदलाव किया है, ये फैंस के कयासों को बल दे रहा है. पहले सजल का इंस्टा प्रोफाइल पर नाम लिखा हुआ था- सजल अहद रजा मीर. इसे हटाकर एक्ट्रेस अपने ओरिजनल नाम पर वापस आ गई हैं. इंस्टा पर उनके बायो में अब बस सजल अली लिखा है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.