SpiceJet Offer: केवल 1122 रुपये में करें हवाई सफर, 31 दिसंबर तक बुकिंग का मौका
AajTak
अगर आप न्यू ईयर में छुट्टियों पर जाने की सोच रहे हैं या फिर प्लान बना रहे हैं, तो आप सस्ते में हवाई यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने 'वाउ विंटर सेल' (Wow Winter Sale) के तहत, सस्ते एयर फेयर स्कीम की पेशकश की है.
अगर आप न्यू ईयर (New Year) में छुट्टियों पर जाने की सोच रहे हैं या फिर प्लान बना रहे हैं, तो आप सस्ते में हवाई यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने 'वाउ विंटर सेल' (Wow Winter Sale) के तहत, सस्ते एयर फेयर स्कीम की पेशकश की है.
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.