
Spain में 6 महीने बाद खत्म हुआ Lockdown, जश्न मनाने सड़कों पर उतरे लोग
Zee News
भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना कहर बरपा रहा है. इस बीच एक ऐसा भी देश है जहां लॉकडाउन खत्म होने के बाद हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे और जश्न मनाया. स्पेन में शनिवार आधी रात के बाद से ही सड़कों पर जश्न का माहौल है.
बार्सिलोना: भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना कहर बरपा रहा है. इस बीच एक ऐसा भी देश है जहां लॉकडाउन खत्म होने के बाद हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे और जश्न मनाया. स्पेन में शनिवार आधी रात के बाद से ही सड़कों पर जश्न का माहौल है. यहां कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 6 महीने की नेशलन इमरजेंसी खत्म हो गई और नाइट कर्फ्यू को हटा लिया गया. मैड्रिड में पुलिस को उन लोगों को सेंट्रल पुएर्ता डेल सोल स्क्वायर के बाहर करना पड़ा जो बिना मास्क लगाये ही नाच-गाना कर रहे थे. ऐसा जश्न देखकर महामारी के पहले के समय की याद ताजा हो गई. पाबंदियों में छूट मिलने के बाद स्पेन के युवा बार्सिलोना के मुख्य चौराहों और समुद्री बीच पर जमा हुए.