
South African प्रांत में Covid-19 के मामले बढ़ा रहा Delta Variant, विशेषज्ञ ने जताई आशंका
Zee News
दक्षिण अफ्रीकी प्रांत गाउतेंग में इस समय कोरोना वायरस की तीसरी लहर का कहर जारी है. विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि संक्रमण के बढ़ रहे मामलों और मौतों के लिए डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार हो सकता है.
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक हब गाउतेंग प्रांत में रोजाना बढ़ रहे कोरोना वायरस मामलों (Coronavirus Cases) के लिए डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) जिम्मेदार हो सकता है. एक प्रमुख विशेषज्ञ ने यह आशंका जताई है. वायरस का यह डेल्टा वेरिएंट भारत (India) समेत कम से कम 85 देशों में मिल चुका है. विट्स विश्वविद्यालय में टीका एवं संक्रामक रोग विश्लेषणात्मक अनुसंधान ईकाई के निदेशक शबीर माधी ने समाचार चैनल 'ईएनसीए' से कहा कि राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान (NICD) इस संबंध में अगले हफ्ते आधिकारिक आंकड़े जारी करेगा, लेकिन ऐसी आशंका है कि यह संक्रमण डेल्टा वेरिएंट के कारण बढ़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि डेल्टा वेरिएंट, बीटा वेरिएंट से 60 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक है. बता दें कि बीटा वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही पाया गया था.