Sonam Kapoor के मां बनने पर अनिल कपूर ने शेयर किया नोट, बोले- 'गर्व से दिल फूले नहीं समा रहा'
AajTak
सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वो पेरेंट्स बन गए हैं और उन्हें बेटा हुआ है. सोनम की जिंदगी के इस खूबसूरत और यादगार मोमेंट में उनके डैडी अनिल कपूर बहुत खुश हैं. अनिल ने अपनी तरफ से और आनंद के पेरेंट्स की तरफ से एक प्यारा सा नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर फैन्स को एक बहुत प्यारी खबर दी. इस कपल ने बताया कि वो पेरेंट्स बन गए हैं और सोनम ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है.
सोनम और आनंद के इस नोट को पढ़कर जनता बहुत खुश है और जनता उन्हें जीवन के इस खुशहाली भरे पल के लिए जमकर बधाई दे रही है. उधर सोनम के पिता, बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने बच्चे के ग्रैंड पेरेंट्स की तरफ से एक बहुत प्यारा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
गर्व और खुशी से भरे हैं अनिल कपूर
अनिल कपूर ने लिखा, '20 अगस्त 2022 को, हमें हमारे परिवार के सबसे नए सदस्य का अराइवल अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है. सोनम और आनंद को एक हेल्दी बेबी बॉय हुआ है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते. हमारा दिल गर्व, और नए पेरेंट्स और उनके खूबसूरत एंजेल के लिए प्यार से फूला जा रहा है.'
इस नोट को उन्होंने अपने और अपनी पत्नी सुनीता के नाम के साथ-साथ, आनंद के पेरेंट्स- हरीश और प्रिया आहूजा के तरफ से साइन किया. अनिल ने लिखा, 'खुशी में सराबोर ग्रैंड पेरेंट्स'. अपने नोट में अनिल कपूर ने एक्साइटेड आंटी और अंकल के लिए अपनी छोटी बेटी रिया कपूर और उनके पति करण बूलानी, बेटे हर्षबर्धन कपूर और आनंद के भाई अनंत आहूजा का नाम लिखा.
अनिल कपूर ने इस पोस्ट के साथ कुछ भी कैप्शन नहीं लिखा सिर्फ एक ब्लैक हार्ट लगाया. अपनी पोस्ट में उन्होंने लेजेंड सिंगर बॉब मार्ले और द वेलर्स का गाना 'थ्री लिटल बर्ड्स' भी ऐड किया. सोनम की छोटी बहन रिया कपूर ने भी अनिल कपूर का ये नोट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.