
Somalia: सेना ने आतंकियों पर की बड़ी स्ट्राइक, जवाबी हमले में मार गिराए 60 दहशतगर्द
Zee News
Army Killed Sixty Terrorists: सोमालिया की सेना ने आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन के सफल होने को बड़ी जीत करार दिया है. कार्रवाई में आतंकियों के 2 कमांडर भी मारे गए हैं.
मोगादिशु: अफ्रीका (Africa) महाद्वीप के देश सोमालिया (Somalia) से बड़ी खबर है. यहां सोमाली नेशनल आर्मी (SNA) ने जवाबी कार्रवाई में 60 आतंकवादियों को ढेर (Sixty Terrorists Killed) कर दिया है. इस कार्रवाई में 2 आतंकी कमांडर भी मारे गए. एसएनए इसे बड़ी जीत बता रही है. सोमाली नेशनल आर्मी ने कहा कि उसके जवानों ने दो सैन्य ठिकानों पर एक नाकाम हमले के दौरान अल-शबाब (Al-Shabab) के 60 आतंकवादियों को मार गिराया. मिलिट्री ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले एसएनए कमांडर दाउद अबुकर अब्दी ने बताया कि दक्षिणी हिस्से में सबीद और अनोल सैन्य शिविरों पर सैनिकों के हमले को विफल करने के बाद लोअर शबेले में मारे गए लोगों में अल-शबाब के दो कमांडर भी शामिल हैं.