
Smoking के दौरान Hand Sanitizer का इस्तेमाल पड़ा भारी, कार बन गई आग का गोला; मुश्किल से बची Driver की जान
Zee News
मोंटगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने किसी तरह आग पर काबू किया, लेकिन तब तक कार काफी ज्यादा जल चुकी थी. ड्राइवर को भी वक्त रहते जलती कार से निकाल लिया गया. हालांकि, वह बुरी तरह झुलस गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
न्यूयॉर्क: कोरोना (Coronavirus) काल में हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. मास्क (Mask) और सैनिटाइजर कोरोना से जंग में अहम हथियार हैं, लेकिन सामान्य हथियारों की तरह इनके इस्तेमाल में भी सावधानी की जरूरत है वरना अंजाम काफी बुरा हो सकता है. अमेरिका (America) में एक शख्स को अपनी लापरवाही की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस शख्स ने सिगरेट पीते हुए सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया था, जिसकी वजह से कार में आग लग गई. ICYMI (~530p) vehicle fire at Federal Plaza, 12200blk Rockville Pike, near Trader Joe’s & Silver Diner, PE723, M723, AT723 & FM722 were on scene (news helicopter video) अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, यह घटना मैरीलेंड (Maryland) हाईवे के नजदीक उस समय हुई जब एक ड्राइवर ने स्मोकिंग करते समय हैंड सैनिटाइजर से अपने हाथ साफ किए. इस घटना का एक वीडियो (Video) भी सामने आया है, जिसमें कार जलती दिख रही है. ड्राइवर ने जैसे ही सैनिटाइजर स्प्रे किया आग लग गई और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया.