Singham Again ट्रेलर: कॉप यूनिवर्स में रामायण का ट्विस्ट, थिएटर्स में धमाका करने आ रही है अजय की सेना
AajTak
कॉप यूनिवर्स की शुरुआत करने वाले अजय देवगन अपने सबसे धमाकेदार मोमेंट के लिए तैयार हैं और उनकी कहानी में रामायण से इंस्पायर्ड ट्विस्ट आ गया है. इस ट्रेलर के लंबा होने की वजह ये है कि इसमें रोहित शेट्टी ने फैन मोमेंट्स की बरसात कर दी है.
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स ने फैन्स को थिएटर्स में सीटियों-तालियों और शोर-शराबे भरे खूब मोमेंट्स दिए हैं. अब इस यूनिवर्स की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' (सिंघम 3) का ट्रेलर आ गया है और रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स अपने 'अवेंजर्स' मोमेंट के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है.
कॉप यूनिवर्स की शुरुआत करने वाले अजय देवगन अपने सबसे धमाकेदार मोमेंट के लिए तैयार हैं और उनकी कहानी में रामायण से इंस्पायर्ड ट्विस्ट आ गया है. 'सिंघम 3' का ट्रेलर ऑलमोस्ट 5 मिनट लंबा है और इंडियन फिल्मों के इतिहास में सबसे लंबा ट्रेलर बताया जा रहा है. इस ट्रेलर के लंबा होने की वजह ये है कि इसमें रोहित शेट्टी ने फैन मोमेंट्स की बरसात कर दी है.
कॉप यूनिवर्स की रामायण जैकी श्रॉफ का नेगेटिव किरदार 'सूर्यवंशी' से आगे बढ़ रहा है और अर्जुन कपूर का किरदार उनका नया हथियार है. ट्रेलर देखकर समझ आता है कि अब बाजीराव सिंघम का परिवार का बेटा भी टीनेजर हो चुका है. कहानी में सिंघम की पत्नी (करीना कपूर) को किडनैप कर लिया गया है और सिंघम ने अपने बेटे के सामने दावा कर दिया है कि वो जिससे प्यार करता है और जिससे नफरत करता है, उसके लिए कहीं भी जा सकता है. ट्रेलर देखकर लगता है कि इस बार रोहित शेट्टी की पुलिस फोर्स इस मिशन को पूर करने श्रीलंका जाने वाली है.
सिंघम की सेना कॉप यूनिवर्स में अब लेडी सिंघम बनकर दीपिका पादुकोण की एंट्री भी हो गई है और टाइगर श्रॉफ ए.सी.पी. सत्या बनकर आ रहे हैं. दोनों के किरदार अपने 'गुरूजी' सिंघम से बहुत इंस्पायर हैं और इस मिशन में जमकर मदद करने वाले हैं.
कॉप यूनिवर्स के पुराने सुपरकॉप्स सिंबा (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) भी इस मिशन में एंट्री मारते दिख रहे हैं. दनदनाते म्यूजिक और स्टंट्स भरी एंट्रीज के साथ रोहित शेट्टी ने फैन्स को ट्रेलर में ही जमकर सीटीमार मोमेंट्स डिलीवर किए हैं. दिलचस्प यी है कि रामायण थीम वाले प्लॉट में अजय का किरदार अगर प्रभु श्रीराम की तरह पत्नी को बचाने की जर्नी पर है, तो उसके लक्ष्मण की भूमिका में हैं टाइगर श्रॉफ. रणवीर, इस कहानी के हनुमान हैं और जटायु की भूमिका में हैं अक्षय. यहां देखिए 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर:
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.