3 दिन तक नहीं आए गोविंदा, 70 लोग करते रहे स्विट्जरलैंड में इंतजार, फिर ऐसे शूट हुआ गाना
AajTak
पूजा एंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने 90 के दशक में कई सारी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. उन्होंने कई सारी फिल्में एक्टर गोविंदा के साथ की हैं. वाशु भगनानी ने अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा का एक किस्सा सुनाया है. उन्होंने अपनी फिल्म 'हीरो नंबर 1' से जुड़ी एक बात बताई है.
बॉलीवुड के 'एंटरटेनर' कहे जाने वाले सुपरस्टार गोविंदा अपने जमाने में बड़े पर्दे पर राज किया करते थे. उनकी लगभग हर फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित होती थी. उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में डायरेक्टर डेविड धवन के साथ की है. गिनती में ये आंकड़ा लगभग 18 फिल्मों का है जिसमें से अधिकतर सभी हिट साबित हुई हैं.
उन 18 फिल्मों से एक फिल्म थी 'हीरो नंबर 1', जिसे सभी ने भरपूर प्यार दिया था. फिल्म की कहानी और गाने लाजवाब थे और उसमें सुपरहिट साबित होने के सभी गुण थे. उस फिल्म को वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था. हाल ही में वाशु भगनानी ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सभी के साथ शेयर किया है जिसमें उन्होंने गोविंदा का जिक्र किया है.
स्विट्जरलैंड लेट पहुंचे थे गोविंदा
पूजा एंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने 90 के दशक में कई सारी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. उन्होंने कई सारी फिल्में एक्टर गोविंदा के साथ की हैं. वाशु भगनानी ने अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा का एक किस्सा सुनाया है. उन्होंने अपनी फिल्म 'हीरो नंबर 1' से जुड़ी एक बात बताई है.
वाशु भगनानी ने कहा, 'मुझे आज भी फिल्म हीरो नंबर 1 का एक वाकया याद है. हम लोग करीब 70-75 लोग फिल्म की शूटिंग करने के लिए स्विट्जरलैंड गए थे. गोविंदा हमारे साथ नहीं आए थे, वो बाद में आने वाले थे. वो एक दिन नहीं आए, दो दिन नहीं आए, तीसरे दिन भी नहीं पहुंचे. तो मैंने तीसरे दिन उन्हें कॉल किया कि क्या आप आ रहे हैं या हम लोग वापस आ जाएं?
ये सुनकर गोविंदा स्विट्जरलैंड सुबह 6 बजे लैंड हुए . मैं खुद उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. हम एक ही वैन में बैठे थे और दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. काफी देर हो गई, कोई किसी से बात नहीं कर रहा था. फिर वो मुझे कहते कि क्या मुझे शेव करने के लिए कुछ मिलेगा. मैंने उन्हें कहा कि सुबह 6 बजे कहां स्विट्जरलैंड में शेविंग करने वाला कहां मिलेगा. आखिर में मैंने गाड़ी वहां एक पैट्रोल पंप में खड़ी कर दी. उधर एक स्टोर था जहां से हमने एक मामूली सा रेजर खरीदा और उन्हें शेव करने के लिए दिया. वहीं पर बाथरूम में जाकर गोविंदा ने कुछ ही पलों में अपनी दाढ़ी शेव की और तैयार हो गए. उन्होंने 7.30 बजे फिल्म के गाने हीरो नंबर 1 का पहला शॉट दिया. और वो गाना इंडिया का सबसे बड़ा गाना बन गया.'
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.
बॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी यादगार और बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की है. उनकी कई सारी फिल्मों में से एक फिल्म है 'बाजीराव मस्तानी' जो कि एक शानदार लव स्टोरी है. आज फिल्म को 9 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर, भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.