क्या बिग बॉस का शो है स्क्रिप्टेड, कैसे होता है कंटेस्टेंट्स का चुनाव? इनसाइडर का खुलासा
AajTak
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम ने बिग बॉस शो के क्रिएटिव डायरेक्टर तुषार जोशी संग खास बातचीत की है. उन्होंने शो से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा भी किया है जिसके बारे में किसी को पता नहीं होता. उन्होंने अपनी बातचीत में शो के स्क्रिप्टेड होने पर भी कमेंट किया.
टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' हर साल अपने फैंस के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करता रहता है. दर्शकों को एंटरटेन करना और उन्हें ट्विस्ट एंड टर्नस में उलझाए रखना, ये इस शो का काम है. शो में हर साल नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री होती रहती है. हर कोई इस शो से अपने करियर को चमकाने की कोशिश करता है. शो में कौन सेलेब्रिटी आता है और किसे कैसे अप्रोच किया जाता है? इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है.
आज हम आपको बिग बॉस शो की 'बैकबोन' यानी शो की असली टीम से रूबरू कराएंगे जिनके दिमाग और क्रिएटिविटी के कारण ही आज बिग बॉस शो इतना बड़ा बन पाया है.
बिग बॉस के क्रिएटिव डायरेक्टर संग खास बातचीत
सास बहू बेटियां की टीम ने बिग बॉस शो के क्रिएटिव डायरेक्टर तुषार जोशी संग खास बातचीत की है. उन्होंने शो से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा भी किया है जिसके बारे में किसी को पता नहीं होता. हर शो को खड़ा करने वाली एक टीम होती है जिसका काम होता है शो को बैकएंड से सही चलाना. जो भी रुकावटें शो में आ रही होती हैं, उसे एक टीम अपनी क्रिएटिविटी से दूर करती है.
तुषार जोशी ने अपने काम के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारा काम ये है कि शो को क्रिएटिवली आगे लेकर जाना है. अगर हम शो की बात करें तो हिंदी बिग बॉस में हम बाकी भाषाओं जैसा काम नहीं करते हैं. उनकी हर डिपार्टमेंट की एक टीम होती है. हम लोग सभी काम एकसाथ किया करते हैं. हमें सभी के साथ बैठकर अगले हफ्ते के लिए प्लान बनाना पड़ता है. हम शो को किस दिशा में लेकर जाएंगे ये सब भी देखना पड़ता है.'
देखें बिग बॉस के क्रिएटिव डायरेक्टर की सास बहू बेटियां संग खास बातचीत:
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.