कैसे शूट हुआ CID का 111 मिनट का सिंगल शॉट एपिसोड? बना रिकॉर्ड मगर हुई थी ये चूक
AajTak
90 के दशक में टीवी शो 'CID' हर किसी के घरों में एक फेवरेट शो बनकर रहा. इस शो ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स भी किए. CID ने एक बार 111 मिनट लंबा एपिसोड बनाया था जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. हाल ही में शो में काम करने वाले एक्टर्स दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव ने उस एपिसोड के बारे में विस्तार से बात की.
90 के दशक में टीवी शो 'CID' हर किसी के घरों में एक फेवरेट शो बनकर रहा. इस सीरियल ने कई सालों तक टीवी पर राज किया और अपने नाम कई रिकॉर्ड्स भी किए. लेकिन क्या आपको पता है कि इस शो के नाम एक ऐसा अद्भुत रिकॉर्ड है जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. CID ने अपने इतिहास में एक ऐसा एपिसोड बनाया था जिसमें एक भी कट का इस्तेमाल नहीं किया गया था. वो एपिसोड 111 मिनट लंबा था और उसे सिंगल शॉट में शूट किया गया था.
CID का 111 मिनट वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड एपिसोड
'CID' शो को अपने इस कारनामे के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के खिताब से भी नवाजा गया था. हाल ही में शो के एक्टर्स दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव ने 'CID' के 111 मिनट के एपिसोड को सिंगल शॉट में शूट करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि उनकी पूरी टीम ने इस सिंगल शॉट एपिसोड को कैसे शूट किया था जिसमें उनसे एक गलती भी हो गई थी.
एक पॉडकास्ट में आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी ने कहा, 'इसके बारे में कुछ सोचा नहीं गया था. हमारे पास एक 90 पेज की बाउंड स्क्रिप्ट थी और हम हर दिन 20 पेज स्क्रिप्ट का शूट करते और इसे लॉक करते थे. फिर हमने ड्राई रन किया और यह 2 घंटे का बन रहा था. लेकिन हमें इसे 111 मिनट का बनाना था, तो इस तरह एपिसोड 1 घंटे 51 मिनट में सेट हो गया.'
जब उनसे पूछा गया कि शो के प्रोड्यूसर बी.पी.सिंह के दिमाग में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का ख्याल कहां से आया, तो इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'सिंह साहब हमेशा सिंगल-शॉट एपिसोड शूट करना चाहते थे. उनके पॉपुलर मराठी शो 100 में एक सिंगल-शॉट एपिसोड था और शिवाजी साटम उसमें भी लीड में थे. इसलिए उन्होंने सोचा कि CID में भी हमें एक घंटे का सिंगल-शॉट एपिसोड शूट करना चाहिए. तभी उन्हें पता चला कि 88 मिनट की डॉक्यू-फिल्म का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो सिंगल शॉट का है. फिर उन्होंने इसे तोड़ने का फैसला किया और 90 मिनट लंबा एक एपिसोड लिखना शुरू किया. और फिर स्क्रिप्ट 111 मिनट लंबी निकली.'
कैसे शूट हुआ 111 मिनट लंबा वर्ल्ड रिकॉर्ड एपिसोड?
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.
बॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी यादगार और बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की है. उनकी कई सारी फिल्मों में से एक फिल्म है 'बाजीराव मस्तानी' जो कि एक शानदार लव स्टोरी है. आज फिल्म को 9 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर, भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.