खतरे में है OTT का फ्यूचर, बोले एक्टर जयदीप अहलावत, वजह जानकर होगी हैरानी
AajTak
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने एक इंटरव्यू में OTT का आगे क्या फ्यूचर है इस सवाल पर अपनी राय रखी है. उन्होंने अपनी बातचीत में कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो OTT को लोग सिर्फ बिजनेस के लिए ही इस्तेमाल करने लगेंगे और कंटेंट को खत्म कर देंगे.
हमारी लाइफ में एंटरटेनमेंट की कमी कभी कम नहीं रहती. पहले एंटरटेनमेंट का जरिया कुछ और होता था जो हमारे दादा-दादी हमें बताया करते थे. फिर समय बीता और थिएटर्स आने चालू हुए. कुछ साल और बीत गए और हमें टेलीविजन मिला. टेलीविजन के बाद, हमारे हाथों में मोबाइल फोन आए जिसने हमारी दुनिया पलट दी. इंटरनेट की इस दुनिया ने हमें कई सारे प्लेटफॉर्म से रूबरू कराया जहां से हमें लगातार एंटरटेनमेंट का डोज मिलता रहा. उस दुनिया से OTT ने भी जन्म लिया, जिसने फिल्मों को देखने का नजरिया बदल दिया.
OTT जब शुरू हुआ था, तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये थिएटर्स की जगह लेगा. लेकिन फिर साल 2020 आया जब सभी लोग अपने घरों में बंद हो गए. उनके एंटरटेनमेंट का जरिया वहीं से बदल गया जब उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म का रुख किया. उन्होंने एक ऐसी दुनिया देखी जहां वो कुछ भी, कभी भी, और कहीं भी बैठकर देख सकते थे. फिल्में हो या सीरीज, OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्म इंडस्ट्री को अपने इशारों पर नचाना शुरू किया. लेकिन कई लोगों का मानना है कि OTT कभी थिएटर की जगह नहीं ले सकता और पिछले कुछ सालों में ये बात साबित भी हुई है.
क्या है OTT का फ्यूचर?
OTT पर फिल्मों के अलावा कई सारी वेब सीरीज भी आती हैं जिसमें दिखाया गया कंटेंट कभी-कभी लोगों को अन-कम्फर्टेबल बना देता है. कई बड़े फिल्म कलाकारों का मानना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो बहुत जल्द OTT पर भी फिल्मों की तरह सेंसर आ जाएगा. OTT इस समय बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां हर कोई आकर अपना कंटेंट बनाने लगता है. लेकिन आखिर OTT का एक सुखद फ्यूचर है?
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने एक इंटरव्यू में इस सवाल पर अपनी राय रखी है. उन्होंने अपनी बातचीत में कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो OTT को लोग सिर्फ बिजनेस के लिए ही इस्तेमाल करने लगेंगे और कंटेंट को खत्म कर देंगे. जयदीप ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि OTT अभी बहुत नया है. अगर हम देखें तो OTT इतना बड़ा जो हुआ है वो कोविड महामारी के टाइम पर हुआ है. मेरा ऐसा मानना है कि ये कुछ साल ठीक रहेगा. ऐसा भी हो सकता है कि मैं गलत हूं. लेकिन मुझे सच में ऐसा लगता है कि ये आगे जाकर खराब होगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि कंटेंट के नाम पर बहुत लोग OTT पर आ रहे हैं. उन्हें पता है कि ये बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है. आप देखिए जब लोग एक चीज के पीछे पड़ जाते हैं तो उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है. मुझे ये डर है, ऐसा ना हो तो अच्छा होगा लेकिन इसे भी धीरे-धीरे बिजनेस बना दिया जाएगा. यहां पर कंटेंट की अहमियत कम होनी शुरू हो जाएगी और व्यूअरशिप पर ध्यान देना शुरू हो जाएगा.'
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.
बॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी यादगार और बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की है. उनकी कई सारी फिल्मों में से एक फिल्म है 'बाजीराव मस्तानी' जो कि एक शानदार लव स्टोरी है. आज फिल्म को 9 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर, भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.