Mufasa The Lion King Review: शाहरुख खान की आवाज, शानदार विजुअल्स, दिल जीत लेगी मूवी
AajTak
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' को हम सभी ने देखा ही होगा. अगर आपने तब नहीं देखी होगी, तो आपने 90 के दशक में इसका एनिमेटिड वर्जन देखा होगा. खैर, उस फिल्म की कहानी में कैसे एक शेर का बच्चा बड़ा होकर अपने पिता कि विरासत को आगे चलकर संभालता है. 'सिंबा' अपने पिता 'मुफासा' की राज गद्दी को संभालने कई सालों के बाद अपने घर वापस आता है जहां पहले से 'स्कार' नाम का एक शेर कब्जा करके बैठा होता है.
उस फिल्म में दिखाया गया इमोशन और कहानी हर किसी के दिल को छू गई थी. उसमें जिस तरह से 'सिंबा' के पिता 'मुफासा' की मौत को दिखाया गया था, उसने सभी का दिल तोड़ दिया था. हर किसी की आंखें छोटे 'सिंबा' को पिता की मौत से परेशान होता देख नम हो गई थी. लेकिन उस फिल्म में 'मुफासा' की क्या कहानी है? इसके बारे में नहीं बताया गया था. अब लोगों को मौका मिलेगा 'मुफासा' की कहानी को जानने का.
क्योंकि आज फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' थिएटर्स में रिलीज हो गई है जो 'द लायन किंग' फिल्म का प्रीक्वल है. कैसी है ये फिल्म आइए आपको बताते हैं.
क्या है 'सिंबा' के पिता 'मुफासा' की कहानी?
फिल्म की कहानी दो शेर 'मुफासा' और 'टाका' की है. छोटा मुफासा (अबराम खान) अपने माता-पिता के साथ हंसी खुशी रह रहा होता है जब उसके जीवन में मुसीबतों की बाढ़ आ जाती है. वो उस बाढ़ में बहकर अपने माता-पिता से अलग कहीं खो जाता है. दूर भटकता, परेशान होता हुआ छोटा मुफासा एक दिन छोटे टाका से मिलता है. वो उसे अपने घर ले जाता है जहां उसके पिता नवाब 'ओबासी' उसे अपनाने से इनकार कर देते हैं क्योंकि उनकी नजर में वो आवारा है.
लेकिन टाका की मां 'ईशी' उसे अपना लेती है. मुफासा टाका के साथ इतने में हंसता-खेलता बड़ा हो जाता है. एक दिन मुफासा (शाहरुख खान) और ईशी मुसीबत में फंस जाते हैं. मुफासा से 'किरोस', जो फिल्म में विलन है उससे उसके बेटे की मौत हो जाती है. जिसके बाद मुफासा और टाका अपने घर को छोड़कर कहीं दूर मिलेनी नाम की एक जगह को खोजने निकल जाते हैं. रास्ते में मुफासा और टाका पर कई सारी मुसीबतें भी आती हैं. दोनों मिलकर उन मुसीबतों का डटकर सामना करते हैं. लेकिन उनके पीछे किरोस भी पड़ा होता है. क्या मुफासा और टाका अपनी मंजिल पर पहुंच पाते है? क्या टाका और स्कार दो अलग-अलग शेर हैं? आखिर कैसे मुफासा जंगल का राजा बनता है? इस सभी सवालों के जवाब जब आप फिल्म देखेंगे, आपको मिल जाएंगे.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.
बॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी यादगार और बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की है. उनकी कई सारी फिल्मों में से एक फिल्म है 'बाजीराव मस्तानी' जो कि एक शानदार लव स्टोरी है. आज फिल्म को 9 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर, भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.