लव स्टोरी से डेब्यू करेंगे गोविंदा के बेटे यशवर्धन, बहन के करियर से लेंगे सबक?
AajTak
पिछले कुछ सालों से गोविंदा फिल्मों में कम ही एक्टिव हैं मगर अब उनके बेटे यशवर्धन आहूजा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार यशवर्धन 2025 में बॉलीवुड डेब्यू करेंगे और वो अपनी पहली फिल्म साइन कर चुके हैं.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने 1986 में आई फिल्म 'लव 86' से डेब्यू किया था. अगले कुछ सालों में वो इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक बन गए. शुरुआत में अपने डांस और एक्शन से फैन्स का दिल जीतने वाले गोविंदा ने 90s में 'राजा बाबू', 'साजन चले ससुराल' और 'दूल्हे राजा' जैसी कॉमेडी फिल्मों से जनता को ऐसा एंटरटेन किया कि उन्हें कॉमेडी किंग कहा जाने लगा.
पिछले कुछ सालों से गोविंदा फिल्मों में कम ही एक्टिव हैं मगर अब उनके बेटे यशवर्धन आहूजा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार यशवर्धन 2025 में बॉलीवुड डेब्यू करेंगे और वो अपनी पहली फिल्म साइन कर चुके हैं.
लव स्टोरी से डेब्यू करेंगे यशवर्धन सूत्रों के मुताबिक, यशवर्धन आहूजा अपने बॉलीवुड एक्टिंग करियर की शुरुआत नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश की आने वाली फिल्म से करने जा रहे हैं. ये फिल्म एक स्पेशल लव स्टोरी होगी. यशवर्धन को ऑडिशन के बाद ये रोल मिला है और फिल्म उनके लिए एक सॉलिड लॉन्च प्लेटफॉर्म बनेगी.
यशवर्धन को डायरेक्ट करने जा रहे साई राजेश तेलुगू सिनेमा से आते हैं. उनकी फिल्म 'कलर फोटो' को 2020 में बेस्ट फीचर फिल्म इन तेलुगू का नेशनल अवॉर्ड मिला था. राजेश की फिल्म 'बेबी' 2023 में तेलुगू इंडस्ट्री की बड़ी हिट्स में से एक थी. यशवर्धन की फिल्म, साई राजेश के लिए भी हिंदी डेब्यू होगी.
इस फिल्म के लिए अभी एक्ट्रेस का नाम नहीं फाइनल किया गया है. बताया जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म से एक नई जोड़ी को लॉन्च करना चाहते हैं इसलिए फीमेल लीड रोल के लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं. सूत्र ने बताया कि मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को इस फिल्म के लिए करीब 14000 से ज्यादा ऑडिशन टेप्स मिल चुके हैं. एक्ट्रेस का नाम जल्द ही फाइनल किया जाएगा क्योंकि मेकर्स 2025 तक फिल्म को फ्लोर्स पर ले जाना चाहते हैं.
बहन के करियर से सबक लेंगे यशवर्धन? गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' से की थी. हालांकि उनकी पहली फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर सकी. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया, मगर उन्हें अपने पिता जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिल सकी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.
बॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी यादगार और बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की है. उनकी कई सारी फिल्मों में से एक फिल्म है 'बाजीराव मस्तानी' जो कि एक शानदार लव स्टोरी है. आज फिल्म को 9 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर, भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.