'PM मोदी संग द साबरमती रिपोर्ट देखकर लगा जैसे एक बड़ा सपना पूरा हुआ' बोलीं रिद्धि डोगरा
AajTak
द साबरमति रिपोर्ट फिल्म की कहानी गोधरा दंगो पर बेस्ड है. इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रीगणों और फिल्म कास्ट के साथ संसद में देखा था. रिद्धि का कहना है कि वो पल उनके लिए भावुक कर देने वाला था. इस अनुभव को रिद्धि ने शेयर किया और कहा कि वो पीएम के एक्सप्रेशन्स को ऑब्सर्ज कर रही थीं.
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा के लिए साल 2024 बेहद अच्छा साबित हुआ है. वो दो बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें जवान और द साबरमती रिपोर्ट शामिल हैं. रिद्धि ने दोनों ही फिल्मों में अपनी प्रेजेंस से खूब वाहवाही लूटी है.
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की कहानी गोधरा दंगो पर बेस्ड है. इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रीगणों और फिल्म कास्ट के साथ संसद में देखा था. रिद्धि का कहना है कि वो पल उनके लिए भावुक कर देने वाला था. इस अनुभव को रिद्धि ने शेयर किया और कहा कि वो पीएम के एक्सप्रेशन्स को ऑब्सर्ज कर रही थीं.
नम हुई आंखें
पिंकविला से बातचीत में रिद्धि ने बताया कि ये जैसे किसी सपने के पूरे होने जैसा था. वो बोलीं- मुझे लगता है कि ये तब हुआ जब मैंने नेशनल फ्लैग देखा. हम संसद भवन के ऑडिटोरियम में थे. बेशक, हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आते देखा और वो हमारे साथ वहीं थे. इसलिए मैं लगातार सोच रही थी, क्या मुझे फिल्म देखनी चाहिए या उन्हें देखना चाहिए?
लेकिन जब फिल्म शुरू हुई, तो सबसे पहले राष्ट्रगान बजा. मैं रो पड़ी. विक्रांत और राशि, जो मेरे साथ थे, उन्होंने पूछा कि क्या मैं ठीक हूं? मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, बहुत सारी भावनाएं उमड़ रही थीं क्योंकि मैं थोड़ी गंभीर इंसान हूं.
शाहरुख के आगे हुई बोलती बंद
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.
बॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी यादगार और बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की है. उनकी कई सारी फिल्मों में से एक फिल्म है 'बाजीराव मस्तानी' जो कि एक शानदार लव स्टोरी है. आज फिल्म को 9 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर, भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.