'बेबी जॉन' का शूट करना नहीं था वरुण धवन के लिए आसान, सीन करते हुए कई बार रो पड़े
AajTak
वरुण ने कहा कि 'बेबी जॉन' उनके करियर की सबसे इमोशनल फिल्म है. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में अपने डबल रोल के लिए उन्होंने किस बॉलीवुड लीजेंड से इंस्पिरेशन ली और दिलजीत दोसांझ के साथ कोलेबोरेशन पर भी उन्होंने बात की.
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है और तीनों एक्टर्स जमकर जनता को उनकी फिल्म देखने थिएटर्स में आने के इए मोटिवेट कर रहे हैं.
अब एक नए इंटरव्यू में वरुण ने कहा कि 'बेबी जॉन' उनके करियर की सबसे इमोशनल फिल्म है. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में अपने डबल रोल के लिए उन्होंने किस बॉलीवुड लीजेंड से इंस्पिरेशन ली और दिलजीत दोसांझ के साथ कोलेबोरेशन पर भी उन्होंने बात की.
वरुण धवन ने डबल रोल के लिए किससे ली इंस्पिरेशन?
वरुण ने मुंबई में एक नए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने 'बेबी जॉन' में अपने डबल रोल के लिए, अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म 'हम' से इंस्पिरेशन ली है. उन्होंने कहा, 'मुझे 'हम' बहुत अच्छी लगी थी. इसमें रजनीकांत सर, गोविंदा जी थे और मुकुल आनंद मेरे फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक हैं. जब उन्होंने ये फिल्म बनाई तो ये अपने वक्त से आगे की फिल्म थी. जिस तरह उन्होंने अमित जी (अमिताभ बच्चन) का पास्ट और प्रेजेंट दिखाया था, वो बेहतरीन था.'
वरुण ने बताया कि 'बेबी जॉन' उनके करियर की वो फिल्म है जिसने उन्हें इमोशनली बहुत चैलेन्ज किया है. 'इसमें कुछ सीन्स थे जिन्होंने मुझे इमोशनली निचोड़ कर रख दिया. कलीस सर (डायरेक्टर) मुझे कहते थे कि मुझे इमोशनल नहीं होना है, लेकिन कभी-कभी मैं बस रो पड़ता था'.
वरुण ने दिलजीत को कहा शुक्रिया 'बेबी जॉन' के गाने 'नैन मटक्का' में पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ की आवाज है और ये गाना खूब चल रहा है. वरुण ने इस गाने में आवाज देने के लिए दिलजीत का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'दिलजीत के साथ काम करना बहुत आसान था और हमने बहुत मजे किए. वो एक प्योर आर्टिस्ट हैं, उन्हें परफॉर्म करते हुए देखना बहुत खूबसूरत है. मैं 'बॉर्डर 2' में उनके साथ कोस्टार के तौर पर भी काम करने वाला हूं. मैं इस गाने के लिए उनका शुक्रगुजार हूं.'
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.
बॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी यादगार और बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की है. उनकी कई सारी फिल्मों में से एक फिल्म है 'बाजीराव मस्तानी' जो कि एक शानदार लव स्टोरी है. आज फिल्म को 9 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर, भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.