बराक ओबामा ने इस इंडियन फिल्म को बताया अपना फेवरेट, बोले- आपको भी देखनी चाहिए
AajTak
बराक ओबामा साल के अंत में अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को उन्हें देखने की सलाह देते हैं. इस बार की ओबामा की लिस्ट खास है, क्योंकि उन्होंने डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म 'All We Imagine as Light' को अपना पसंदीदा बताया है.
हर साल की तरह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट शेयर कर दी है. बराक ओबामा फिल्मों और म्यूजिक के शौकीन हैं. हर साल वो दुनियाभर में बनने वाली फिल्मों को देखते हैं. इसके बाद साल के अंत में अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को उन्हें देखने की सलाह देते हैं. इस बार की ओबामा की लिस्ट खास है, क्योंकि उन्होंने डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म 'All We Imagine as Light' को अपना पसंदीदा बताया है.
ओबामा की फेवरेट बनी ये फिल्म
शुक्रवार को बराक ओबामा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उनकी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट थी. इसमें लिखा है- बराक ओबामा की 2024 की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट. ऑल वी इमैजिन एज लाइट, कॉन्क्लेव, द पियानो लेसन, द प्रॉमिस लैंड, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग, ड्यून पार्ट 2, अनोरा, DiDi, शुगरकेन, अ कंप्लीट अननोन. इस पोस्ट के कैप्शन में बराक ओबामा ने लिखा, 'ये कुछ फिल्में हैं जो मैं चाहूंगा आप इस साल देखें.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाई
फिल्म 'All We Imagine as Light' का बराक ओबामा की लिस्ट में होना बड़ी बात है. इससे साबित होता है कि इस बढ़िया पिक्चर ने बराक का दिल भी जीत लिया है. इंटरनेशनल स्टेज पर डायरेक्टर पायल कपाड़िया की इस फिल्म को भरपूर सराहना मिल रही है. इस फिल्म का प्रीमियर मई 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में 'All We Imagine as Light' सीधा मेन कॉम्पिटीशन में शामिल थी. और इसने कान्स का दूसरा बेस्ट अवॉर्ड Grand Prix अपने नाम किया. ये फिल्म करीब 30 सालों में पहली भारतीय फिल्म थी, जो कान्स के मेन कॉम्पिटीशन में पहुंची. तकरीबन 70 सालों में ये Grand Prix जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी.
ऑस्कर में जाने का गंवाया मौका
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.