
Singapore: बिना मास्क लगाए मॉर्निंग वॉक कर रही थी महिला, शख्स ने मारी लात
Zee News
सिंगापुर में एक शख्स ने मॉनिंग वॉक कर रही भारतीय मूल की एक महिला के सीने पर लात मारी और नस्लीय टिप्पणी की क्योंकि वॉक के दौरान उसका मास्क ठुड्डी से नीचे आ गया था. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सिंगापुर: कोरोना काल (Corona Era) में सैर के दौरान मास्क सही से न पहनने पर सिंगापुर (Singapore) के एक शख्स ने भारतीय मूल की 55 वर्षीय महिला को लात मार दी, और फिर उनपर नस्लीय टिप्पणी (Racial Comment) की. पीड़ित महिला की बेटी प्रवीण कौर ने स्थानीय मीडिया को बताया, 'प्राइवेट ट्यूटर हिंडोचा नीता विष्णुभाई शुक्रवार सुबह चाओ चू कंग ड्राइव के किनारे तेजी से चलते हुए टहल रही थीं. तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उनसे मास्क को ठुड्डी से ऊपर करने को कहा. लेकिन तेजी से चलने के कारण वो उस आदमी की बात सही से नहीं सुन पाईं, जिसके बाद उस शख्स ने अशोभनीय बातें कहते हुए नस्ली टिप्पणियां की.'