Shopian Encounter: सुरक्षाबलों ने 5 जवानों की शहादत का लिया बदला, कश्मीर में 24 घंटे के अंदर 5 आतंकी ढेर
Zee News
Shopian Encounter: मारे गए आतंकियों में गांदरबल निवासी मुख्तार शाह भी शामिल है, जिसने पिछले दिनों कुलगाम में बिहार के मजदूर की हत्या कर दी थी.
नई दिल्लीः Shopian Encounter: कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. शोपियां जिले में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LET) - द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े थे. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. Shopian encounter, Jammu and Kashmir | Out of three killed terrorists, one terrorist has been identified as Mukhtar Shah of Ganderbal, who shifted to Shopian after killing one street hawker Virendra Paswan of Bihar: IGP Kashmir Vijay Kumar | J&K Police in Shopian appeals to the trapped terrorists, asking them to surrender. An encounter broke out here at Tulran, Imamsahab area of Shopian.
बिहार के मजदूर को मारने वाला भी ढेर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों में गांदरबल निवासी मुख्तार शाह भी शामिल है. — ANI (@ANI) (Source: J&K Police) (Visuals deferred by unspecified time)
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?