Shocking! रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही पठान को IMDb पर मिली इतनी कम रेटिंग, जानकर लगेगा झटका
AajTak
एक ओर जहां पब्लिक सिनेमाघरों के बाहर पठान के लिए क्रेजी हो रही है. ऐसे में IMDb यूजर्स की ये रेटिंग किसी को भी चौंका सकती है. IMDb पर इसे 7.1 रेटिंग दी गई है. IMDb की ये रेटिंग किंग खान फैंस को हजम नहीं हो रही. इस रेटिंग से इतर सिनेमाघरों में पठान की आंधी चल रही है.
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. पठान को क्रिटिक्स ही नहीं पब्लिक से भी धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर पठान ने बॉलीवुड को फिर से जिंदा कर दिया है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मूवी सेंचुरी लगा चुकी है. चारों तरफ से वाहवाही लूट रही पठान को लेकर एक शॉकिंग बात भी जान लीजिए. इसे IMDb पर 10 में से 7.1 रेटिंग दी गई है.
पठान की IMDb रेटिंग जानकर होगा शॉक
जी हां, इस रेटिंग को जानने के बाद कईयों को शॉक लग सकता है. हैरानी वाली बात भी है. एक ओर जहां पब्लिक सिनेमाघरों के बाहर पठान के लिए क्रेजी हो रही है. क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट्स 4 स्टार से कम इस मूवी को नहीं दे रहे. ऐसे में IMDb यूजर्स की ये रेटिंग किसी को भी चौंका सकती है. 30,832 यूजर्स ने पठान को ये रेटिंग दी है. 48.1% यूजर्स ने ही पठान को 10 रेटिंग दी है. बाकी 7 प्रतिशत लोगों ने 9 रेटिंग, 8.1 % लोगों ने इसे 8 रेटिंग दी है. 29.2% यूजर्स ने पठान को 1 रेटिंग दी है.
IMDb की ये रेटिंग किंग खान फैंस को हजम नहीं हो रही. खैर, इस रेटिंग से इतर बात करें तो सिनेमाघरों में पठान की आंधी चल रही है. फिल्म ने कई बड़ी बड़ी मूवीज के ओपनिंग डे कलेक्शन को धूल चटाई है. शाहरुख खान ने 4 साल बाद जो कमबैक किया है उसने गर्दा उड़ा दिया है. आलम ये है नाइट शोज चलाए जा रहे हैं. मूवी को रिपब्लिक डे की छुट्टी का भरपूर फायदा मिल रहा है. पठान ओपनिंग वीकेंड में शानदार कलेक्शन करती दिख रही है. फैंस ही नहीं पूरी इंडस्ट्री भी पठान को सपोर्ट कर रही है. बॉलीवुड पर तंज कसने वाली कंगना रनौत ने भी पठान की तारीफ की है.
पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है. किंग खान तो मूवी में उम्दा हैं ही, दीपिका के काम की भी तारीफ हो रही है. शाहरुख और सलमान के कैमियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. दोनों के सीन पर थियेटर्स में सीटियां बज रही हैं.
आपने अगर पठान देख ली है तो बताएं IMDb की रेटिंग से कितना सहमत हैं?