Shocking! जब टास्क जीतने के लिए BB कंटेस्टेंट्स ने छोड़ी शर्म, नेशनल TV पर सरेआम किया पेशाब
AajTak
टास्क चाहे देवोलीना हार गईं लेकिन उनकी स्ट्रेंथ और टास्क को लेकर दिखाए गए पैशन ने सभी को इंप्रेस किया है. देवोलीना की तरह इससे पहले के सीजन्स में भी ऐसे कंटेस्टेंट्स आए जिन्होंने टास्क जीतने के लिए सरेआम टॉयलेट की. जानते हैं ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में.
बिग बॉस के इतिहास में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे जिन्होंने टास्क को जीतने के लिए सभी हदें पार की. जीतने की खातिर उन्होंने सरेआम ऐसा काम किया जिसे नॉर्मल लाइफ में करने के लिए वो हजार बार सोचेंगे. बिग बॉस के हालिया एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी ने टिकट टू फिनाले टास्क को जीतने के लिए सरेआम टॉयलेट करने से परहेज नहीं किया.
देवोलीना टास्क को जीतने के लिए देवोलीना के इस जज्बे को बीबी फैंस ने सलाम किया है. देवोलीना का मुकाबला टास्क में रश्मि देसाई से था. टास्क चाहे देवोलीना हार गईं लेकिन उनकी स्ट्रेंथ और टास्क को लेकर दिखाए गए पैशन ने सभी को इंप्रेस किया है. देवोलीना की तरह इससे पहले के सीजन्स में भी ऐसे कंटेस्टेंट्स आए जिन्होंने टास्क जीतने के लिए सरेआम टॉयलेट की. जानते हैं ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में.