Shark Tank India Season 2: घर-घर जाकर साड़ी बेचने वाली महिला ने कैसे खड़ा किया बिजनेस, सुनकर किस्सा इमोशनल हुए जज
AajTak
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 जल्द आ रहा है. शो के नए प्रोमो में शार्क्स साड़ी बनते देख रहे हैं. प्रोमो में एक महिला अपने काम को लेकर बात कर रही हैं. वो कहती हैं कि पैठानी साड़ी एक इमोशन है. वो बताती हैं कि शुरुआत में उन्होंने ढेरों एक्सबिशन की थीं.
शार्क टैंक इंडिया अपने सीजन 2 के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है. इस बार शार्क्स मिलकर लोगों के सपनों को एक बार फिर पूरा करते नजर आएंगे. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो मेंं पैठनी साड़ी बनते देखा जा सकता है. यहां शार्क अमन गुप्ता कह रहे हैं कि उन्होंने जिंदगी में कभी साड़ी बनते नहीं देखी है. इसके अलावा और भी कई बढ़िया आइडिया लेकर लोग शो में पहुंचने वाले हैं.
सामने आया शो का नया प्रोमो
प्रोमो में आप शार्क टैंक इंडिया में एक महिला को देख सकते हैं. वेरी मच इंडियन नाम की कंपनी को चलाने वाले महिला प्रोमो में अपने काम को लेकर बात कर रही हैं. वो कहती हैं कि पैठानी साड़ी एक इमोशन है. वो बताती हैं कि शुरुआत में उन्होंने ढेरों एक्सबिशन की थीं. जो भी उन्हें बुलाता था वो उसके घर जाकर साड़ी बेचती थीं. हालांकि अब उन्होंने बड़े सपने देखना शुरू कर दिया है. महिला कहती हैं कि उनके इस सफर में कई लोगों ने उनका साथ दिया है, लेकिन उन सभी का शुक्रिया करने से पहले वो खुद की पीठ थपथपाना चाहती हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा आगे बढ़ने का फैसला किया.
साड़ी के अलावा इस शो में एक शख्स बच्चों को सुरक्षित रखने का डिवाइस भी बेचता नजर आएगा. शख्स का कहना है कि वो इस डिवाइस की मदद से बच्चों के बचाव के साथ-साथ उन्हें पढ़ाने का काम भी करेगा. इसके अलावा के और शख्स हेल्दी सूप का बिजनस आइडिया लेकर आया. शख्स से शार्क अनुपम मित्तल और विनीता सिंह ने सूप के अंदर के पोषक तत्वों के बारे में पूछा. इसका जवाब देने में वो हिचकता नजर आया, जिसके बाद अनुपम कड़े शब्दों में कहते हैं कि अगर आप खाने का कुछ भी हेल्दी सामान बेचते हो तो उसके अंदर के पोषक तत्वों के बारे में दूसरों को पता होना चाहिए.
इस प्रोमो से साफ है कि इस बारे ढेरों बढ़िया आइडिया वाले लोग शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में आने वाले हैं. शार्क्स भी इस शो में लोगों से काफी कुछ सीखते और उनके बढ़िया और हटके आइडिया में पैसे लगाते नजर आएंगे. देखना होगा कि इस शो में क्या-क्या खास और मजेदार होता है.