Shark Tank के Ashneer Grover ने खरीदी 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल, स्टाफ ने किए शॉकिंग खुलासे
AajTak
अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर काफी आलीशान जिंदगी जी रहे थे. अशनीर और माधुरी की जिंदगी काफी लग्जूरियस है. उन्होंने एक नए पेंटहाउस को किराए पर लिया था. साथ ही एक और लग्जूरियस प्रॉपर्टी को रेनोवेट करवाया था.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और भारत पे के Ex को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं. भारत पे को लेकर अशनीर ग्रोवर विवादों में आ गए थे. इसके बाद भारत पे के बोर्ड मेंबर्स से जबरदस्त तकरार होने के बाद अशनीर ने कंपनी को छोड़ दिया है. वहीं अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर काफी आलीशान जिंदगी जी रहे थे.
अशनीर की पत्नी ने दी थी धमकी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अशनीर ग्रोवर के बारे में उनकी कंपनी के लोगों ने काफी बातें बताई हैं. अपनी इस रिपोर्ट के लिए ब्लूमबर्ग ने भारत पे के कई पुराने और मौजूदा कर्मचारियों का इंटरव्यू लिया. साथ ही उन्होंने कंपनी के करीबी लोगों से भी बात की. इसमें बताया गया है कि माधुरी ने कंपनी के एक शख्स को प्रिंट आउट निकालने के लिए सैलरी काटने की धमकी दी थी. इसके अलावा उन्होंने ऑफिस में ज्यादा कॉफी पीने पर भी लोगों की निंदा की थी.
Akshay Kumar नहीं करते 100 दिन से ज्यादा एक फिल्म में काम, बोले 'बजट हिट तो पिक्चर हिट'
अशनीर ने खरीदी करोड़ों की डाइनिंग टेबल
भारत पे के को-फाउंडर शाश्वत नकरनी और चीफ एग्जीक्यूटिव सुहेल समीर ने इस बारे में अशनीर ग्रोवर से बात की थी. साथ ही उन्हें इस पोजीशन के लिए कोई अन्य शख्स नौकरी पर रखने को कहा था. लेकिन अशनीर ने सभी कैंडिडेट्स को रिजेक्ट कर दिया था. यह रोल आज भी खाली है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.