![Shamshera Review: 'शमशेरा' ने रणबीर कपूर को दिया धमाकेदार कमबैक, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर होगी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/assets/202207/shamshera-9-sixteen_nine.jpg)
Shamshera Review: 'शमशेरा' ने रणबीर कपूर को दिया धमाकेदार कमबैक, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर होगी
AajTak
रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म शमशेरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिय पर बस रणबीर कपूर ही छाए हुए हैं. उनके काम की तारीफ हो रही है. जानते हैं मूवी को लोग कितना पसंद कर रहे हैं.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शमशेरा ने दस्तक दे दी है. सिनेमाघरों में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की मूवी रिलीज हो गई है. इसी के साथ लोगों पर शमशेरा का खुमार देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर बस शमशेरा की ही धूम है. मूवी लवर्स को फिल्म पसंद आ रही है. तो जानते हैं लोगों के रिएक्शंस.
शमशेरा को कैसा रिस्पॉन्स? शमशेरा से रणबीर कपूर ने 4 सालों बाद सिनेमाघरों में वापसी की है. लोगों के रिएक्शन देखकर लगता है उनके पैसे वसूल हो गए हैं. लोगों को रणबीर कपूर की पीरियड ड्रामा काफी पसंद आ रही है. फिल्म को देखने के बाद लोग रणबीर कपूर के और भी फैन हो गए हैं. यूजर्स ने रणबीर की एक्टिंग की तारीफ की है. संजय दत्त को हमेशा की तरह सुपरब और वाणी कपूर को ग्लैम गर्ल बताया है. फिल्म में वाणी हर सीन में स्टनिंग लगी हैं.
रणबीर के काम की तारीफ शमशेरा में रणबीर कपूर के काम को उनका बेस्ट वर्क बताया जा रहा है. लोगों का कहना है ये मूवी ब्लॉकबस्टर होगी. फिल्म में रणबीर कपूर का एंट्री सीन जबरदस्त बताया गया है. एक यूजर ने लिखा- फर्स्ट हाफ एंटरटेनिंग और डीसेंट, रणबीर ने शाइन किया. फिल्म की कास्टिंग बेहतरीन है. बैकग्राउंड म्यूजिक स्कोर, सिनेमाटोग्राफी इफेक्टिव है. सेकंड हाफ फिल्म का मेन हिस्सा है.
#ShamsheraReview Rating -⭐⭐⭐⭐#Shamshera彡 is a big screen adventure,it melts your heart,force you too love it,the concept visuals,direction and undoubtedly Performance carries the oxygen from begining to end.Narration wow ! Must Watch !#Shamshera #RanbirKapoor #SanjayDutt pic.twitter.com/sFYPIC2Fua
#Shamshera : INTERVAL ENGAGING!! 💥 First half has set the stage for a highly power packed second half. #Ranbirkapoor pic.twitter.com/NZCSB6sFDO
One word review:- Excellent One of the best movies related to epic drama and historical scenes were so classic. #RanbirKapoor as usual nailed his role in movie.#Sanjaydutt played an excellent role.#VaaniKapoor was so hot and her looks were so pretty.#Shamshera彡 #Shamshera pic.twitter.com/Ezo1DEfUke