!['Shamshera रही करियर की सबसे टफ फिल्म', चौंकाने वाला है रणबीर कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/shamshera_ranbir-sixteen_nine.jpg)
'Shamshera रही करियर की सबसे टफ फिल्म', चौंकाने वाला है रणबीर कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन
AajTak
रणबीर कपूर ने 'शमशेरा' के दौरान आए चैलेंजेज के बारे में खुलकर बात की. साथ ही बताया कि बड़े पर्दे पर निभाने वाले इन दोनों ही किरदारों के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है.
एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) में नजर आने वाले हैं. फिल्म में इनका डबल रोल है. दोनों की रोल्स को बड़े पर्दे पर निभाने के लिए रणबीर कपूर ने काफी मेहनत की है. इनके लिए यह सफर काफी चैलेंजिंग भी रहा है. रणबीर कपूर का पहले जो लुक फिल्म से सामने आया था, उसमें वह अपने एब्स फ्लॉन्ट करते दिखे थे. इसके बाद इनका बीयर्ड लुक वायरल हुआ. दोनों ही लुक्स को बनाने में रणबीर कपूर ने जीतोड़ मेहनत की है. जबरदस्त फीजिकल ट्रेनिंग ली है. हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में रणबीर कपूर ने 'शमशेरा' के दौरान आए चैलेंजेज के बारे में खुलकर बात की. साथ ही बताया कि बड़े पर्दे पर निभाने वाले इन दोनों ही किरदारों के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है.
ट्रांसफॉर्मेशन प्रक्रिया पर एक्टर ने कही यह बात अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करते हुए रणबीर कपूर ने इंडिया टुडे से कहा, "मुझे लगता है कि फीजिकल ट्रांसफॉर्मेशन आजकल एक व्यावसायिक प्रोसेस बन चुका है. जब आप इस तरह की फिल्में करते हैं तो इनमें एक हीरो का किरदार आप निभा रहे होते हैं. आपको शारीरिक रूप से फिट दिखना होता है. यह 1800 के पीरियड में बनी फिल्म है. इसके लिए एक तरह का बॉडी शेप लेना पड़ता और करण ने पहले ही मुझे ये चीजें समझा दी थीं. वह काफी स्ट्रिक्ट थे इसे लेकर. मेरे लिए मेरे फिल्मी करियर की यह सबसे टफ फिल्म रही. दो किरदारों को बड़े पर्दे पर निभाना मेरे लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी चैलेंजिंग रहा. मैंने बस करण की सोच को मैच करने की कोशिश की और उनके फिल्म को देखने के नजरिए को परखा."
रणबीर कपूर ने आगे कहे कि करण मल्होत्रा दोनों ही किरदारों को लेकर काफी क्लियर थे. वे जिस तरह से दोनों ही किरदारों को पर्डे पर देखना चाह रहे ते, इसके बारे में उन्होंने मुझे काफी अच्छी तरह समझाया था. मेरे लिए यह इसलिए भी दोनों किरदार मुश्किल रहे, क्योंकि मेरे अंदर ये दोनों ही किरदार नैचुरली नहीं हैं. यह कुछ ऐसा था जो बहुत अलग था. करण ने मेरी बहुत मदद की. हेयर से लेकर मेकअप टीम, कास्ट और क्रू, सभी की मदद से हमने इन किरदारों पर काम किया. दोनों ही किरदार फिल्म में काफी एंगेजिंग हैं. ऑडियन्स दोनों ही किरदारों को देखकर खुश होगी.
रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' में वाणी कपूर और संजय दत्त भी लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने संभाला है. फिल्म पर काफी मेहनत की गई है. यह फिल्म थिएटर्स में 22 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसके अलावा रणबीर कपूर के पास 'ब्रह्मास्त्र' है, जिसमें वह आलिया भट्ट संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह फिल्म दो पार्ट्स में बनी हैं. इसी सितंबर फिल्म का पहला पार्ट रिलीज होगा.