Shah Rukh Khan ने की BCCI के इस ऐतिहासिक फैसले की तारीफ, बोले- बढ़िया फ्रंट फुट शॉट
AajTak
BCCI ने महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. उन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों को समान फीस देने और सालों से चलते आ रहे भेदभाव को खत्म करने का निर्णय कर लिया है. इस खबर के आने के बाद शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, अभिषेक बच्चन संग अन्य सेलेब्स ने खुशी जताई है.
शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा और बॉलीवुड के कई अन्य बड़े स्टार्स ने बीसीसीआई की तारीफ की है. बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर ऐतिहासिक फैसला किया है. उन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों को समान फीस देने और सालों से चलते आ रहे भेदभाव को खत्म करने का निर्णय कर लिया है. इस बात से खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस और बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी खुशी का माहौल है.
शाहरुख खान ने की तारीफ
शाहरुख खान ने ट्विटर पर इस खबर को लेकर रिएक्शन दिया है. बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'कितना बढ़िया फ्रंट फुट शॉट है. खेल का इस तरह तुल्यकारक होना (एक से ज्यादा तरीकों से). उम्मीद है कि ये कदम दूसरों के रास्ते खोलेगा.'
What a good front foot shot. Sports being such an equaliser ( in more ways than one ) hoping it will pave the way for others to follow. https://t.co/Ko1pZpWm8z
अक्षय-प्रीति का हुआ दिल खुश
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'दिल खुश हो गया ये पढ़कर. छा गए. बीसीसीआई, जय शाह, ये बेहतरीन निर्णय है. इससे महिलाएं प्रोफेशनल क्रिकेटर को आगे भी चुना करेंगी.' अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, 'बेहतरीन. बहुत अच्छा किया बीसीसीआई.' प्रीति जिंटा ने लिखा, 'वाओ. मेरी सुबह की शुरुआत बढ़िया खबर से हुई है.' बीसीसीआई ने सही दिशा में कदम उठाया है. जय शाह संग जितने भी लोगों ने इस निर्णय को संभव बनाया उनका शुक्रिया.'
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.