![Sawan Best Songs: सावन के बिना अधूरा है बॉलीवुड, हिट हैं रवीना-कटरीना के ये गाने](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/top_sawan_songs-sixteen_nine.png)
Sawan Best Songs: सावन के बिना अधूरा है बॉलीवुड, हिट हैं रवीना-कटरीना के ये गाने
AajTak
बारिश का मौसम है ही ऐसा कि बस आप गाने सुनते जाएं और मौसम का आनंद लेते जाएं. अब चाहे आप बाहर कहीं ड्राइव कर रहे हो हो या घर में चाय पकौड़े का मजा ले रहे हों. इसलिए हमने आपके लिए सेलेक्ट किए हैं बॉलीवुड के कुछ बेेस्ट सॉन्ग.
सावन यानी बारिश, ये मौसम किसे पसंद नहीं. आसमान से बरसती बूंदे, पानी के झमाझम बरसने की आवाज, मिट्टी की भीनी-भीनी खूशबू, हर किसी का मन मोह लेती है. कई घरों में तो पकौड़ औऱ चाय की फर्माइश तक हो जाती है. तो वहीं कई लोग घूमने निकल पड़ते हैं. कई लोग सिर्फ बारिश में भीगना ही पसंद करते हैं. लेकिन एक बात जो हर चीज में कॉमन है वो ये कि ऐसे में सावन के गीत सुनने का सबका मन करता है. लेकिन ऐसे में कौन-सा गाना सुने जो दिल को खुश कर दे, तो चिंता मत कीजिए हम आपको बताते हैं.
1. अब के सजन सावन में: कहते हैं ना ओल्ड इज गोल्ड. जी हां, फिल्म चुपके चुपके का ये गाना जब भी सुनेंगे कानों को मधुर ही लगेगा. यह गाना लोगों को काफी ज्यादा पसंद है. लोग आज भी इस गाने को सुनते हैं.
2. सावन का महीना, पवन करे शोर: सावन के महीने में जब सायं सायं हवा चलती है पवन के उस शोर के साथ गीत के यही बोल कानों में गूंजते हैं और मन ही मन करेक्शन भी हो जाता कि शोर नहीं बाबा सोर-सोर. सावन में जिया यूं न डोले तो इस हंसते खिलखिलाते मौसम का मजा ही क्या है.
3. रिमझिम गिरे सावन: अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी की खूबसूरत कैमिस्ट्री से सजा गीत, नाजुक से जज्बातों की सुरमयी कहानी है. बारिश के मौसम में प्रेमियों का ये पसंदीदा सॉन्ग माना जाता है. \