![Saudi Arabia के पुरुष Pakistan सहित चार देशों की लड़कियों से नहीं कर पाएंगे शादी, सरकार ने बनाए नए नियम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/20/788063-marriage1.jpg)
Saudi Arabia के पुरुष Pakistan सहित चार देशों की लड़कियों से नहीं कर पाएंगे शादी, सरकार ने बनाए नए नियम
Zee News
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी महिलाओं से विवाह करने वालों को पहले सरकार की सहमति लेनी होगी और आधिकारिक चैनलों के माध्यम से विवाह के आवेदन प्रस्तुत करने होंगे. नियमों में साफ किया गया है कि तलाकशुदा मर्दों को तलाक के छह महीनों के अंदर नई शादी का आवेदन करने की इजाजत नहीं होगी.
रियाद: सऊदी अरब (Saudi Arabia) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्तों में कड़वाहट का एक और सबूत सामने आया है. सऊदी सरकार ने कुछ नए नियम बनाए हैं, जिसके तहत देश के पुरुषों के पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार (Pakistan, Bangladesh, Chad and Myanmar) की महिलाओं से शादी करने पर रोक लगाई गई है. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने सऊदी मीडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से यह खबर दी है. अनौपचारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में सऊदी अरब में इन चार देशों की लगभग 5,00,000 महिलाएं रह रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मक्का के पुलिस महानिदेशक मेजर जनरल असफ अल-कुरैशी (Major General Assaf Al-Qurashi) ने स्पष्ट किया है कि विदेशी महिलाओं से शादी करने की इच्छा रखने वाले सऊदी पुरुषों को अब सख्त नियमों का सामना करना पड़ेगा. इस कदम का उद्देश्य सऊदी अरब के पुरुषों को विदेशियों से शादी करने से रोकना है. यदि कोई पुरुष ऐसा करना चाहता है, तो उसे विशेष अनुमति लेने सहित कई औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.More Related News