
San Francisco की सड़कों पर AK-47 लहराती दिखी महिला, CCTV फुटेज के आधार पर Police ने शुरू की जांच
Zee News
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लोग उस वक्त सकते में आ गए, जब उन्होंने एक महिला को खुलेआम एके-47 लहराते हुए देखा. कार सवार महिला कैमरों में कैद हो गई और अब पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. सैन फ्रांसिस्को में पिछले कुछ समय में गोलीबारी की वारदातें बढ़ी हैं.
वॉशिंगटन: खुलेआम खतरनाक हथियार लहराने के दृश्य केवल पाकिस्तान (Pakistan) ही नहीं अमेरिका (America) में भी देखने को मिल सकते हैं. सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में एक महिला एके-47 के साथ नजर आई. आरोपी कार की खिड़की से अपना सिर बाहर निकालकर AK-47 लहरा रही थी, तभी CCTV में कैद हो गई. पुलिस ने महिला द्वारा इस्तेमाल की जा रही कार जब्त कर ली है, लेकिन आरोपी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. ‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, बार्नवेल्ड और मैककिनोन एवेन्यू क्षेत्र की सड़कों पर एक महिला (US Woman) को AK-47 लहराते हुए देखा गया. यह घटना 11 जुलाई को हुई, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को महिला की फोटो रिलीज की है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी महिला के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.