Sambhavna Seth New Video: गोद में उठाया शेर का बच्चा, मगरमच्छ की पीठ पर बैठीं, खतरनाक है संभावना के स्टंट
AajTak
संभावना सेठ अपने नए वीडियो में खतरो से खेलती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस कभी मगरमच्छ के ऊपर बैठ जाती हैं, तो कभी शेर की पूंछ को पकड़कर झुलाती दिख रही हैं. संभावना के इस वीडियो को देख फैंस उन्हें खतरों के खिलाड़ी शो का असली विनर तक कह रहे हैं.
संभावना सेठ (Sambhavna Seth) इन दिनों खतरों के खिलाड़ी बनी हुई हैं. एक्ट्रेस आजकल अपने पति अविनाश के साथ थाईलैंड की सैर पर हैं और खतरनाक जानवरों के बीच घूमती दिखाई दे रही हैं. संभावना सेठ अकसर ही अपने लाइफ से जुड़े वीडियोज को अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो वीडियो डाला है, उसे देख आप भी कहने से खुद रोक नहीं पाएंगे कि संभावना ही असली खतरों की खिलाड़ी हैं.
खूंखार जानवरों के बीच एक्ट्रेस थाईलैंड घूम रही संभावना सेठ ने ये वीडियो अपने चैनल पर शेयर किया है. जहां वो कई खूंखार जानवरों के साथ खेलती दिख रही हैं. जी हां, संभावना के चेहरे पर डर नहीं हंसी झलक रही हैं. कहना पड़ेगा कि संभावना काफी दिलेर हैं. एक्ट्रेस ने अपने गोद में शेर के बच्चों को खिलाया और प्यार किया. यही नहीं बड़े-बड़े बब्बर शेरों को भी संभावना बड़े प्यार से पुचकारती नजर आईं. वहीं उनके पति के उन्हीं जानवरों के पास जाते ही पसीने छूटने लगे. अविनाश कई बार संभावना को ध्यान रखने के लिए भी कहते सुने जा सकते हैं. अविनाश संभावना को जानवरों को दूर से प्यार करने के लिए कहते हैं, क्योंकि एक्ट्रेस उन्हें देख किस करने लग जाती है.
वीडियो देख आपको भी कई बार हंसी आ जाएगी. वीडियो में कई बार आप अविनाश और संभावना की मजेदार छेड़खानी देखने को मिलेगी. आगे वीडियो में संभावना को मगरछ से भी खेलते हुए देखा जा सकता है. संभावना बड़ी ही निडरता से मगरमच्छ के ऊपर जाकर बैठ गईं. इसके बाद संभावना हाथियों के झूंड के पास पहुंची, जहां एक हाथी ने उन्हें अपनी सूंड से ऊपर भी उठा लिया. संभावना हर एक स्टंट करती जा रही थी और उनके पति अविनाश उनकी हंसी उड़ाए जा रहे थे.
आप ये वीडियो यहां देख सकते हैं:
वीडियो पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कई लोगों ने संभावना और उनके पति की बातों को मजेदार बताया तो कई लोगों ने कहा कि ये वीडियो हम बार-बार देख सकते हैं, ये इतना मजेदार है. कई लोग संभावना को खतरों के खिलाड़ी शो में जाने की सलाह दे रहे है और कह रहे हैं कि 'अगर आप गई तो पक्का शो आप ही जीतेंगी.' भई मानना पड़ेगा संभावना का ये वीडियो जितना मजेदार है उतना ही एडवेंचरस भी है.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.