Salman Khan से ब्रेकअप पर Somy Ali ने क्या ख़ुलासा, लागाया ये बड़ा आरोप
Zee News
Somy Ali के मुताबिक, वह 17 साल की थीं, जब वह सलमान के साथ रिलेशनशिम में आईं. दोनों 8 साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे. फिर अगल हो गए.
नई दिल्ली: सोमी अली (Somy Ali) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच सालों पहले ब्रेकअप हो गया था. लेकिन सोमी अली (Somy Ali) आज भी सलमान खान (Salman Khan) के संग अपने उस समय के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं. Somy Ali ने सालों बाद सलमान खान के साथ ब्रेकअप पर अपनी खामूशी तोड़ी है. Somy Ali ने कहा है कि सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें धोका दिया और चीट किया. दरअसल, Zoom के साथ एक इंटरव्यू में सोमी अली ने अपनी लाइफ और करियर से लेकर सलमान से ब्रेकअप तक को लेकर कई खुलासे किए हैं.More Related News
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.