
Sadiq khan: कौन हैं सादिक खान जो लगातार दूसरी बार चुने गए लंदन के मेयर
Zee News
ब्रिटेन में सादिक खान ने लगातार दूसरी बार महापौर पद का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी के शॉन बैली को शिकस्त दी है.
नई दिल्ली: ब्रिटेन में सादिक खान ने लगातार दूसरी बार महापौर पद का चुनाव जीत लिया है. उन्हें 55.2 प्रतिशत वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 44.8 मत हासिल हुए. लंदन के पहले मुस्लिम महापौर हैं खान