
Saad Rizvi की गिरफ्तारी से Pakistan में हिंसा, भड़के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, Police को दौड़ाकर पीटा
Zee News
साद रिजवी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) का नया चीफ और पाक के कट्टरपंथी नेता खादिम रिजवी का बेटा. खादिम का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था, जिसके बाद उनके बेटे ने संगठन की जिम्मेदारी संभाली. अपने पिता की तरह साद रिजवी का भी ईशनिंदा को लेकर कट्टर रुख है.
लाहौर: पाकिस्तान में फ्रांसीसी राजदूत (French Envoy) को निष्कासित करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के बीच हिंसा भड़क गई है. राजधानी इस्लामाबाद सहित कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं हैं. इतना ही नहीं कई जगहों पर पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है. दरअसल, प्रदर्शनकारियों के बेकाबू होने के पीछे एक शख्स की गिरफ्तारी वजह है. गिरफ्तारी की खबर आम होते ही बड़े पैमाने पर हिंसा शुरू हो गई और इमरान खान (Imran Khan) सरकार उपद्रवियों के सामने बेबस नजर आई. फ्रांस (France) में ईशनिंदा वाले कुछ प्रकाशनों को लेकर तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (Tehreek-e-Labbaik Pakistan-TLP) पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि फ्रांसीसी राजदूत को तुरंत निष्कासित किया जाए. विरोध-प्रदर्शन की आग को दबाने के लिए पुलिस ने TLP के नए चीफ साद रिजवी (Saad Rizvi) को गिरफ्तार किया, लेकिन इसका उल्टा असर देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसा शुरू हो गई. इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी की हत्या की खबर है. जबकि TLP का दावा है कि पुलिस की गोलीबारी में उसके 12 कार्यकर्ताओं की मौत हुई है.