Russia-Ukraine War देख टूटा Rahul Mahajan की पत्नी का दिल, बोलीं- मैं रूसी भी हूं, यूक्रेनियन भी
AajTak
कॉमेडियन और एक्टर राहुल महाजन की पत्नी नतालिया का रूस और यूक्रेन से खास कनेक्शन है. वे दोनों देशों से जुड़ी हुई हैं. वे खुद को रूसी, यूक्रेनियन और जर्मन तीनों मानती हैं. नतालिया ने ये जंग ना होने की दुआ की है. उनका कहना है वे यूक्रेन में रह रहे अपने दोस्तों से लगातार संपर्क में हैं.
जबसे रूस और यूक्रेन के बीच जंग का ऐलान हुआ है, तमाम सेलेब्स ने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. बिग बॉस फेम राहुल महाजन की पत्नी Natalya Ilina का यूक्रेन और रूस दोनों देशों से गहरा नाता है. वहां उनकी फैमिली और दोस्त रहते हैं. अपनों की चिंता करते हुए नतालिया ने इंस्टा पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.
More Related News