)
Russia Presidential Election में पुतिन को टक्कर दे रहे ये 3 नेता, जानें इनका एजेंडा...
Zee News
Russia Presidential Election Candidates: रूस में 17 मार्च तक राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग होनी है. इस चुनाव में पुतिन को तीन उम्मीदवार टक्कर दे रहे हैं. इनमें लियोनिद स्लटस्की, व्लादिस्लाव दावानकोव और निकोलाई खारितोनोव शामिल हैं.
नई दिल्ली: Russia Presidential Election Candidates: रूस में आज (15 मार्च, 2024) को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वोटिंग तीन दिन यानी 17 मार्च तक चलेगी. इस चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जीत करीब-करीब तय मानी जा रही है. बीते चार चुनाव से पुतिन लगातार जीतते आ रहे हैं. 25 साल में पुतिन ने रूस में ऐसा तंत्र खड़ा कर लिया है, जिससे उन्हें कोई भी चुनाव नहीं हरा सकता. हालांकि, पुतिन के सामने तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, जो उन्हें हराने का दावा कर रहे हैं.