![Russia से मिलने वाली Advanced Satellite से दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखेगा Iran, टेंशन में आया Israel](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/11/844647-benjamin.jpg)
Russia से मिलने वाली Advanced Satellite से दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखेगा Iran, टेंशन में आया Israel
Zee News
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रूस द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सैटेलाइट से ईरान फारस की खाड़ी की तेल रिफाइनरियों के साथ-साथ इजरायली सैन्य ठिकानों और उन इराकी बैरकों पर निरंतर नजर रख सकेगा जहां अमेरिकी सैनिक रहते हैं. रूस और ईरान के इस समझौते से इजरायल टेंशन में आ गया है.
मॉस्को: रूस (Russia) के एक फैसले ने इजरायल (Israel) को टेंशन में डाल दिया है. दरअसल, रूस जल्द ही ईरान (Iran) को एक एडवांस सैटेलाइट (Advanced Satellite) मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है, जिससे वह मध्य पूर्व में संभावित सैन्य ठिकानों को ट्रैक करने में सक्षम हो जाएगा. इजरायल और ईरान की दुश्मनी जगजाहिर है, ऐसे में रूस का ईरान के हाथ मजबूत करना उसके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इजरायल के लिए सबसे ज्यादा परेशानी की बात यह है कि मौजूदा वक्त में वह राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है और अमेरिका (America) के साथ उसके रिश्तों में भी पहले वाली बात नजर नहीं आ रही है. अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत हाई रिज़ॉल्यूशन कैमरे से लैस रूस निर्मित कनोपस-वी (Kanopus-V) सैटेलाइट ईरान को दी जानी है. इस रिपोर्ट ने इजरायल की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि ईरान उन देशों में है जो इजरायल के खिलाफ फिलीस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास का लगातार समर्थन करता रहा है. बता दें कि पूर्वी यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में 10 मई को भड़के खूनी संघर्ष के बाद हमास ने लगातार 11 दिन तक इजरायल पर रॉकेट दागे थे. हालांकि, इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई में हमास को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया था.More Related News