
Rohit Sharma Fitness: '...तो मॉडल ले आओ', आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा के सपोर्ट में कही ये बात
AajTak
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से पराजित किया. फिर उसने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी छह विकेट से मात दी. अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर ग्रुप-ए में टॉप पोजीशन हासिल की.
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma Fitness: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने 37 साल के रोहित को टैग करते हुए उनके मोटापे को लेकर कुछ बातें कही थीं, जिसे लेकर बवाल मच गया. हालांकि शमा ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. इस मामले में सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों ने रोहित का बचाव किया.
पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा कि चयनकर्ताओं को अगर 'पतले' क्रिकेटरों की तलाश है तो उन्हें मॉडल ले आना चाहिए. उन्होंने इंडिया टुडे से कहा है कि क्रिकेट जैसे अनोखे खेल में शारीरिक फिटनेस और मैच फिटनेस दो अलग-अलग चीजें हो सकती हैं.
'...तो आपको मॉडलिंग प्रतियोगिता में जाना चाहिए'
गावस्कर ने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है, अगर आपको केवल पतले लड़के चाहिए, तो आपको मॉडलिंग प्रतियोगिता में जाना चाहिए और सभी मॉडलों को चुनना चाहिए. यह उस बारे में नहीं है. यह इस बारे में है कि आप क्रिकेट कितना अच्छा खेल सकते हैं.
उन्होंने कहा, 'हमने सरफराज खान के बारे में बात की है. उन्हें लंबे समय तक बदनाम किया गया क्योंकि उनका वजन ज्यादा था. लेकिन अगर वह टेस्ट मैच में भारत के लिए 150 रन बनाते हैं और इसके बाद दो या तीन बार पचास से अधिक रन बनाते हैं, तो फिर क्या समस्या है?'
लीजेंड गावस्कर ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आकार का इससे कोई लेना-देना है. यह आपकी मानसिक शक्ति है. क्या आप लंबे समय तक टिक सकते हैं. यही सबसे महत्वपूर्ण बात है. अच्छी बल्लेबाजी करें, लंबे समय तक बल्लेबाजी करें और रन बनाएं.'

India vs Australia Semifinal: चैंपियंस ट्राफी में भारत अब तक अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में टॉप पर रही हैय लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की बात करें तो भारत को ऑस्ट्रेलिया से तीन मौकों पर हार ही मिली है. इसलिए इस बार भारत के सामने पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है. क्या कहते हैं कप्तान रोहित शर्मा. देखिए.

Ind vs Aus Semifinal: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. लीग दौर में अपने तीनों मैच जीतने वाली टीम इंडिया के हौंसले बुलंद है. टीम इंडिया के फैन्स भी जोश में हैं. इस बीच वाराणसी से भारत की जीत के लिए पूजा पाठ की तस्वीर सामने आई हैं. बाबा विश्वनाथ से जीत की प्रार्थना करते हुए फैन्स नजर आए तो गंगा किनारे हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया.

Ind vs Aus Semifinal: भारत की आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत, दिल्ली से कोलकाता तक क्रिकेट फैंस का जोश हाई
India vs Australia Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. दुबई के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह है. कोलकाता से लेकर दिल्ली तक फैंस का जोश देखते ही बन रहा है. देखिए.

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होने वाली है. टीम इंडिया ने अब तक के सभी मैच जीते हैं और उत्साह से भरी है. इस बीच विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डर ऑफ द मैच का मेडल मिला, जिसे टीम के खिलाड़ियों ने मस्ती में छुपा दिया. इस मस्ती का वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है. देखिए.