
India Australia playing XI CT 2025: भारत का विनिंग फॉर्मूला ऑस्ट्रेलिया ने अपनाया, प्लेइंग 11 में हुई इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच है. इस महामुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव देखने को मिले.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार (4 मार्च) दुबई में है. इस महामुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने इस तरह 14वीं बार टॉस गंवाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली को मौका दिया गया. वहीं स्पेंसर जॉनसन की जगह लेग स्पिनर तनवीर संघा आए हैं. संघा के अलावा एडमा जाम्पा भी टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्पिनर के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल भी गेंदबाजी के विकल्प हैं.
वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ. जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरी थी. उसी प्लेइंग 11 पर रोहित शर्मा ने अपना भरोसा जताया है. वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में जगह मिली है. केएल राहुल को एक बार फिर ऋषभ पंत की जगह वरीयता मिली है. भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहकर अंतिम-चार में पहुंची है.
🚨 A look at #TeamIndia's Playing XI 🔽 Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/kFeikS3w7b
कौन हैं तनवीर संघा?
तनवीर संघा का भारत से खास कनेक्शन है. तनवीर के पिता जोगा संघा जालंधर से 20 किमी दूर रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं. वे 1997 में काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. जोगा सिडनी में टैक्सी चलाते हैं. सिडनी में ही तनवीर का जन्म हुआ था. जोगा ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे परिवार में किसी को भी क्रिकेट का शौक नहीं था. मैं कबड्डी और वॉलीबॉल खेलना पसंद करता था. जब तनवीर 10 साल का हुआ, तब मैंने उसे एक क्रिकेट क्लब में दाखिला करवाया. मैं हर दिन अपनी टैक्सी से तनवीर को क्लब छोड़ने जाया करता था.'
तनवीर संघा ने बिग बैश लीग (BBL) में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद वो सुर्खियों में आए. सिडनी थंडर ने तनवीर को 2018 में ही डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया था, उसके बाद से वो इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं. तनवीर को 2020-21 के बिग बैश सीजन में डेब्यू का मौका मिला था. डेब्यू पर तनवीर ने अपनी तीसरी ही गेंद पर विकेट लिया था. वह शुरुआती दौर में यूट्यूब पर शेन वॉर्न और युजवेंद्र चहल के वीडियो देखकर अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की कोशिश करते हैं.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से उनकी टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में फायदा हो रहा है.