
CT 2025, IND Vs AUS Semi-Final: कंगारू टीम के खिलाफ काली पट्टी बांधकर खेलने क्यों उतरी टीम इंडिया, जानिए वजह
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबला मंगलावार (4 मार्च) को खेला गया. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे, जानिए वजह...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
मैच के दौरान टीम इंडिया पद्माकर शिवालकर के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी. बाएं हाथ के स्पिनर शिवालकर देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे, जिन्हें कभी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उनका सोमवार को यहां उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.
India stands for India! pic.twitter.com/lqjxe5PwOV
बाएं हाथ के स्पिनर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और 48 साल की उम्र तक खेलना जारी रखा. उन्होंने भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में 361 विकेट लिए जिसमें ग्यारह बार मैच में 10 विकेट लेना शामिल हैं. शिवालकर ने 12 लिस्ट ए मैचों 16 विकेट लिए थे.
उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2017 में सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. भारत के लिए कभी नहीं खेले पाने वाले सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल शिवालकर ने 1961-62 से 1987-88 के बीच कुल 124 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया और 19.69 की औसत से 589 विकेट लिए.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से उनकी टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में फायदा हो रहा है.