
India playing XI vs Australia: राहुल या ऋषभ, वरुण चक्रवर्ती पर क्या फिर दांव? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में क्या होगी प्लेइंग-11?
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच है. इस महामुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत या केएल में किसे मौका मिलेगा? ये देखने वाली बात होगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने सबसे बड़े मुकाबले के लिए तैयार है, भारत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार (4 अप्रैल) को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. भारत इस मुकाबले से 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार और हाल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली दोनों हार का बदला लेने की कोशिश करेगा, जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अजेय हैं और दोनों ही टीमें ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने के लिए एक दूसरे को हराने की कोशिश करेंगी. भारत की टीम इस टूर्नामेंट में पूरी लय में है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भारत पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है.
सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म बेहद चिंतित करने वाला है, उनमें से एक है केएल राहुल का फॉर्म. टीम प्रबंधन ने हाल ही में राहुल पर भरोसा किया है, लेकिन उनकी कीपिंग औसत से कम रही है. ऐसे में क्या भारत केएल राहुल को बाहर करके ऋषभ पंत को टीम में शामिल करेगा? यह देखने वाली बात होगी.
वैसे रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन बहुत ज्यादा बदलाव करने के लिए नहीं जाने जाते हैं, ऐसे में मुश्किल ही है कि भारत की प्लेइंग XI में ज्यादा कोई बदलाव हो, ऐसे में जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरी थी. वही टीम दुबई में सेमीफाइनल में खेलती दिखेगी, केवल इंजरी की स्थिति में ही टीम में कोई बदलाव किया जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पिछली तीन सीरीज में केएल राहुल ने औसत प्रदर्शन किया है और बल्ले से भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में 17.33 के औसत से 52, श्रीलंका के खिलाफ 2 वनडे में 31 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे में 38.50 के औसत से 77 रन बनाए थे.
इतना ही नहीं इंग्लैंड दौरे और चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान कोच गौतम गंभीर ने राहुल की जगह अक्षर पटेल को 5वें नंबर पर भेजना पसंद किया. इसके अलावा उनकी कीपिंग भी प्रभावित हुई है क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ चैम्पियंस ट्रॉफी मैचों में कई कैच छोड़े हैं.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से उनकी टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में फायदा हो रहा है.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO