
IND vs AUS: टीम इंडिया का खेल बिगाड़ेगा ये भारतवंशी? सेमीफाइनल में कंगारू टीम चलेगी नया पैंतरा
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल होना है. कंगारू टीम के खिलाफ रोहित ब्रिगेड 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत के खिलाफ स्पिन का जाल बुनने की जुगत में है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में आज (4 मार्च) भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहकर अंतिम-चार में पहुंची है. यह सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.
दुबई की पिच पर स्पिनर्स फिर बरपाएंगे कहर!
दुबई की पिच पर एक बार फिर स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है. भारतीय टीम ने पिच को भांपकर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनर्स उतारे थे. वो रणनीति कारगर साबित हुई थी. भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 10 में से 9 विकेट चटकाए थे. अब कंगारू टीम के खिलाफ भी रोहित ब्रिगेड 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत के खिलाफ स्पिन का जाल बुनने की जुगत में है.
एडम जाम्पा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई दल में तनवीर सिंह संघा के रूप में एक और विशेषज्ञ स्पिनर मौजूद है. तनवीर को इस टूर्नामेंट में अब तक मौका नहीं मिला है, लेकिन इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस खिलाड़ी को आजमा सकती है. 23 साल के तनवीर लेग-स्पिनर हैं, ऐसे में वो विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. हालिया समय में कोहली लेग-स्पिनर्स के खिलाफ उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वैसे भी दुबई की सतह तनवीर को काफी रास आएगी.
तनवीर का भारत से कनेक्शन, पिता चलाते हैं टैक्सी
तनवीर संघा का भारत से खास कनेक्शन है. तनवीर के पिता जोगा संघा जालंधर से 20 किमी दूर रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं. वे 1997 में काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. जोगा सिडनी में टैक्सी चलाते हैं. सिडनी में ही तनवीर का जन्म हुआ था. जोगा ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे परिवार में किसी को भी क्रिकेट का शौक नहीं था. मैं कबड्डी और वॉलीबॉल खेलना पसंद करता था. जब तनवीर 10 साल का हुआ, तब मैंने उसे एक क्रिकेट क्लब में दाखिला करवाया. मैं हर दिन अपनी टैक्सी से तनवीर को क्लब छोड़ने जाया करता था.'

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.