
Travis Head vs India: मूंछों वाले खिलाड़ी से सावधान रहे रोहित ब्रिगेड... 2 बार तोड़ा टीम इंडिया का सपना, दुबई में बदला लेने का दिन
AajTak
Travis Head vs India: मूंछों वाले खिलाड़ी यानी ट्रेविस हेड, वो जब भी भारतीय टीम के खिलाफ किसी ICC टूर्नामेंट के मुकाबले में चलते हैं तो खतरनाक खिलाड़ी बनकर उभरते हैं. वो 2 बार ICC के टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सपना तोड़ चुके हैं.
Travis Head vs India: ट्रेविस हेड... मूंछों वाला वो खिलाड़ी जो ICC वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंजर्ड था, इसके बावजूद उनको ऑस्ट्रेलिया की तब वर्ल्ड कप टीम मे जगह मिली. हेड तब कंगारू टीम के शुरुआती 5 मैचों में नहीं थे. उनको धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने उनकी 109 रनों की पारी महज 67 गेंदों पर खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के जड़े. वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल और फाइनल में ट्रेविस हेड 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे.
इसके बाद ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ महज 120 गेंदों पर 137 रनों की सधी हुई पारी खेली, नतीजतन कंगारू टीम ने छठी बार ODI वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. अपनी उस पारी से तब ट्रेविस हेड ने महज 161 दिनों के दरम्यान दो बार टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बैंड बजाया.
उससे पहले उन्होंने 7-11 जून 2023 के बीच लंदन के 'द ओवल' में टीम इंडिया की WTC फाइनल में हालत खराब की थी. उस मैच में भी ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल को 209 रनों से जीता था. खास बात यह है कि वो तब भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे.
यानी एक बात तो साफ है कि ट्रेविस हेड भारत और ICC टूर्नामेंट जीतने के बीच बड़ी दीवार बन जाते हैं. भारत के खिलाफ 9 वनडे मैचों में हेड ने 43.13 की औसत से 345 रन बनाए हैं. वहीं ट्रेविस हेड के ओवरऑल आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने 72 वनडे मुकाबलों में 2728 रन 44.00 के एवरेज से बनाए हैं.
ट्रेविस हेड का हाल में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ फॉर्म भी शानदार रहा था. जहां उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 448 रन 56.00 के एवरेज से बनाए थे. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
ICC T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ थे टॉप स्कोरर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी ICC टूर्नामेंट में हालिया भिड़ंत 24 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिली थी. तब भारत ने ग्रुप 1 के सुपर 8 मुकाबले में रोहित शर्मा के 92 रनों की बदौलत 20 ओवर्स में 205 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला 24 रनों से हार गया, लेकिन ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 76 रनों की पारी खेली थी. वह तब भी अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे थे.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से उनकी टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में फायदा हो रहा है.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO