
IND vs AUS CT 2025: टीम इंडिया कितना स्कोर बनाए, ट्रेविस हेड के लिए चक्रवर्ती प्लान... रोहित कैसा खेलें, गावस्कर-कपिल देव ने बताया
AajTak
IND VS AUS CT 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मुकाबले में पहले भारतीय टीम का प्लान क्या होना चाहिए, इस बारे में सुनील गावस्कर और कपिल देव ने खुलकर बताया. टीम इंडिया का स्कोर क्या होना चाहिए, इस बारे में भी इन दोनों दिग्गजों ने बताया.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है. इस महामुकाबले से पहले दिग्गज क्रिकेटरों ने 'आजतक' की खास पेशकश 'ऑस्ट्रेलिया को हराना है' में हिस्सा लिया. इस खास शो में कपिल देव, सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना भी मौजूद रहे.
कपिल देव ने इस दौरान कहा कि भारतीय टीम को जो मौका मिला है, वह भारतीय टीम को पकड़कर रखना चाहिए. टीम में कॉन्फिडेंस होना चाहिए, ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए.
वहीं, दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा भारतीय टीम को ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, हाल में ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में हराया था. उनके कई खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में भारत के पास बढ़त है. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड इंजरी और अलग-अलग कारणों से इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं.
गावस्कर ने इस दौरान यह भी कहा कि टीम इंडिया को इस मुकाबले में पहले 6-7 ओवर में ही वरुण चक्रवर्ती को ट्रेविस हेड के सामने लाना चाहिए, ताकि उनको जल्दी आउट किया जा सके. अगर वरुण को पहले ना लाएं तो कुलदीप एक विकल्प हैं. गावस्कर ने इस दौरान कहा कि टीम इंडिया को इस मुकाबले में कम से कम 270 का स्कोर बनाना चाहिए. वहीं, कपिल देव ने इस पर कहा कि 270 का स्कोर मुकाबले में लड़ाई के लिए तो ठीक है, पर यह विनिंग टोटल नहीं हैं.
कपिल देव ने इस दौरान यह भी कहा कि रोहित शर्मा को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. ठीक वैसे ही जैसे एक समय वीरेंद्र सहवाग को कुछ कहा नहीं जाता था. हालांकि, मेरा मानना है कि कुछ देर संभलकर खेलें, उसके बाद वह कुछ भी कर सकते हैं.
ICC नॉकआउट मैचों में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से उनकी टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में फायदा हो रहा है.