
BCCI New Rules for IPL 2025: बीसीसीआई ने IPL के लिए लागू किए सख्त नियम... क्रिकेटर्स की फैमिली, ड्रेसिंग रूम, ऑरेंज-पर्पल कैप पर बड़े बदलाव
AajTak
बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के परिवार, ट्रैवल पॉलिसी, ऑरेंन्ज कैप और पर्पल कैप को लेकर कई बड़े बदलाव किए हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले से होगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कड़े नियम लागू किए हैं, जिनमें खिलाड़ियों की एक्सेस और उनके मूवमेंट पर फोकस किया गया है.
BCCI ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवार के सदस्यों को मैच से पहले और मैच के दौरान प्लेयर और मैच ऑफिसिशल एरिया (PMOA) में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया है. इसमें अभ्यास सत्रों के दौरान भी ड्रेसिंग रूम में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है, यह नियम मैच के दिनों में और भी सख्त हो जाएगा.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए टीम बस का उपयोग करना होगा. टीम दो ग्रुप में यात्रा कर सकती हैं. यह नियम अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए लागू किए गए सख्त प्रोटोकॉल को दर्शाता है. यह निर्देश हाल में में सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को ईमेल के माध्यम से सूचित किया गया था.
हाल ही 18 फरवरी को जूम के माध्यम से टीम मैनेजमेंट की मीटिंग के बाद सभी भाग लेने वाली टीमों को नए लागू किए गए नियमों के बारे में जानकारी दी गई थी.
क्रिकबज के अनुसार मेल में कहा गया है- अभ्यास के दिनों में (टूर्नामेंट से पहले और टूर्नामेंट के दौरान), ड्रेसिंग रूम और खेल के मैदान में केवल मान्यता प्राप्त कर्मचारियों को ही अनुमति दी जाएगी. प्लेयर्स की फैमिली और फ्रेंड अलग वाहन में यात्रा कर सकते हैं.
वो हॉस्पेटिलिटी एरिया से टीम का अभ्यास देख सकते हैं. एक्सटेंडेट सपोर्ट स्टाफ (थ्रो डाउन विशेषज्ञ/नेट गेंदबाज) के लिए लिस्ट बीसीसीआई को मंजूरी के लिए देनी होगी. एक बार मंजूरी मिलने के बाद नॉन मैच डे के लिए एक्रिडिएशन दी जाएगी.

Ind vs Aus Semifinal: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. लीग दौर में अपने तीनों मैच जीतने वाली टीम इंडिया के हौंसले बुलंद है. टीम इंडिया के फैन्स भी जोश में हैं. इस बीच वाराणसी से भारत की जीत के लिए पूजा पाठ की तस्वीर सामने आई हैं. बाबा विश्वनाथ से जीत की प्रार्थना करते हुए फैन्स नजर आए तो गंगा किनारे हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया.

Ind vs Aus Semifinal: भारत की आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत, दिल्ली से कोलकाता तक क्रिकेट फैंस का जोश हाई
India vs Australia Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. दुबई के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह है. कोलकाता से लेकर दिल्ली तक फैंस का जोश देखते ही बन रहा है. देखिए.

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होने वाली है. टीम इंडिया ने अब तक के सभी मैच जीते हैं और उत्साह से भरी है. इस बीच विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डर ऑफ द मैच का मेडल मिला, जिसे टीम के खिलाड़ियों ने मस्ती में छुपा दिया. इस मस्ती का वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है. देखिए.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से उनकी टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में फायदा हो रहा है.